Royal Enfield Classic 350 Bobber:हर राइडर का सपना

 Royal Enfield Classic 350 Bobber:

Royal enfield की इस बाइक के दमदार इंजन और जबरदस्त लुक ने लोगो को दीवाना बना दिया है। क्या है इस बाइक की खासियत और डिजाइन जानेंगे सभी फीचर के बारे में विस्तार से चलिए जानते हैं।
Royal Enfield Classic 350 Bobber
Royal Enfield Classic 350 Bobber


इस बाइक से पहले इंसान-

जब जिंदगी जीने से मन उठ जाता है तब इंसान कुछ ऐसी चीजों की तलाश करता है जो उसे जिंदगी जीना सिखाए मेरे लिए वह चीज है Royal Enfield Classic 350 Bobber जिसने मुझे सिखाया की जिंदगी कैसी जी जाती है। यह मेरे लिए सिर्फ एक बाइक नहीं है यह मेरे लिए इमोशंस की तरह है।

Royal Enfield Classic 350 Bobber-Introduction:

जब रॉयल एनफील्ड को बोबर में मॉडिफाई किया जाता है तो वह एक बन जाती है सिंगल सीट और अमेजिंग लुक की एक मशीन जिसमें होते हैं , जिसमें होते हैं चौड़े टायर्स लो सीलिंग बॉडी ब्लैकेड आउट फिनिश और रेट्रो लुक यह सभी फीचर्स मिलकर इसको बनाते हैं रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 बॉबर। चलिए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से।

Royal Enfield Classic 350 Bobber-Main Features


Engine: 349cc Air-Oil Cooling engine

Top speed: 110 km per hour

Mileage: 35-40 km per litre

Bobber Mods: Solo Seat, Cut Fenders, big tyres

Styling: Matte Black and Custom Paints

Sound: Thumping Royal sound like other royal enfield bikes।

Royal Enfield Classic 350 Bobber
Royal Enfield Classic 350 Bobber


जिंदगी और बोबर का इमोशनल रिश्ता


जब मैं इस बाइक को खरीदा था तब मेरी लाइफ थमी थमी सी  लग रही थी। लेकिन मैं जब इसको खरीद और पहली बार इस पर हाथ रख फिर मुझे एहसास हुआ कि मैं अभी भी जिंदा  हूं।  इस बाइक ने मेरा जीवन ही बदलकर रख दिया है। मैं जब भी इस बाइक को चलाता हूं तो मुझे ऐसा लगता है जैसे मैं इसी के लिए जी रहा था इस बाइक की यह खासियत है कि यह जिस व्यक्ति के पास जाती है उसे एक पर्सनल रिश्ता बना लेती है और जब भी मैसेज घर से लेकर निकलता हूं तो मुझे एहसास होता है कि मेरी पसंद एकदम सही है।
   

धरती से लेकर पहाड़ तक

इस वाइक को जहां चाहूं जब चाहे ले जा सकते हैं। क्योंकि यह बाइक धरती पर चिकनी मिट्टी में रेतीली मिट्टी में तो चल ही सकती है साथ ही साथ यह पहाड़ों पर पथरीली मिट्टी में भी चल सकते हैं। कहीं पर भी ऊंची नीची कोई भी जगह हो यह बाइक आसानी से उसे पर कर लेती है।

मेंटेनेंस और खर्च

इस बाइक को रखने के लिए कोई ज्यादा मेंटेनेंस की जरूरत नहीं होती इस बाइक में आप समय-समय पर मूवी ऑल बदलते रहे बस यही काफी है इस बाइक के मेंटेनेंस के लिए। और इस बाइक के कल पुर्जे आपको कहीं भी पूरे भारत में देखने को मिल जाएंगे।

इस बाइक को रखने में कितना खर्चा आ सकता है।

  • इस बाइक को रखने के लिए हर 3 महीने में सर्विस करानी होगी जिसका खर्च 800 से ₹1200 होगा।
  • अगर आप मोडिफिकेशन करते हैं तो 20000 से लेकर ₹50000 तक लगा सकते हैं जो की लाइफ टाइम में एक ही बार लगेंगे।
  • और इस बाइक के स्पेयर पार्ट्स बहुत ही आसानी से उपलब्ध हो सकते हैं ।

इस बाइक को क्यों खरीदना चाहिए?

Royal Enfield Classic 350 Bobberको खरीदने के पीछे कई कारण हो सकते हैं पहला कारण है, इस बाइक का शानदार लुक राइडिंग का अनुभव पावरफुल इंजन और ध्यान आकर्षित करने वाला लुक।


FAQ SECTION

Q_Royal Enfield Classic 350 Bobber की कीमत क्या है।

A_ लगभग 2 लाख रुपए

Q_ Royal Enfield Classic 350 Bobber का इंजन कितना पॉवरफुल है।

A_ इसका इंजन 349 cc का है।

Q_ क्या यह बाइक लंबी यात्रा के लिए सही है।

A_हां यह बाइक लंबी यात्रा के लिए बहुत सही है


Q_क्या बाइक की सर्विसिंग महंगी है

A_नहीं इस बाइक की सर्विस 800 से 1200 के बीच में हो जाती है।

Royal Enfield Classic 350 Bobber क्या आपके लिए सही लगी कमेंट में जरूर बताएं।
Previous Post Next Post

Contact Form