गरीब भी खरीद सकेंगे टाटा की ये कार:Tata nexon ev

गरीब भी खरीद सकेंगे टाटा की ये कार:Tata nexon ev

Tata nexon ev


हमारे प्यारे से भारत देश में वैसे तो बहुत सारी मौजूद हैं लेकिन सबसे ज्यादा बिकने बाली कार में टाटा का नाम न हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता क्योंकि टाटा ही है जिसने भारत में कार क्रांति लाने की पूरी कोशिश की है इसी प्रकार टाटा ने इलेक्ट्रिक कार के सेगमेंट क्रांति लाने के लिए अपनी Tata nexon ev को लॉच किया, ये कार भारत में सबसे ज्यादा बिकने बाली कार में शामिल है चलिए जानते हैं इस कार के बारे में विस्तार से।


Tata nexon ev : एक नजर में


मूल्य  14.5 lakh rupay से 19 लाख शोरूम प्राइस

बैटरी रेंज  350 किलोमीटर 

चार्जिंग टाइम  0 to 80% 50 मिनट अगर फास्ट चार्जिंग है तो
अगर फास्ट चार्जिंग नहीं है और आप घर पर ही चार्ज करते है, तो कार चार्जिंग में 7 से 10 घंटे घंटे भी लग सकते है 

मोटर की शक्ति  tata ev में 143 ps का मोटर लगा है
वेरिएंट्स
इस कार के भारत में दो वेरिएंट्स उपलब्ध हैं
nexon ev prime और
nexon ev max
Tata nexon ev


Tata nexon ev की खासियत




डिजाइन और एक्सटीरियर



टाटा ने इस कार को आजकल के आधुनिक समय को देखते हैं यह डिजाइन किया है। इस कार में सिम्पल व्हील्स की जगह एलॉय व्हील्स और इंटीरियर में ब्लू हाइलाइट्स का भी प्रयोग किया है साथ ही साथ इस कारण फ्रंट ग्रिल भी देखने को मिलते हैं। जो इस कार को बहुत ही खूबसूरत बनाते हैं।

Led Lighting 


इस कार में नॉर्मल लाइट की जगह LED DRLS लाइट और प्रोजेक्टर हैडलैंप दिया गया है। साथ ही साथ पीछे की तरफ LED TAIL LAMP भी देखने को मिलती हैं। जो इस कार की खूबसूरती में चार चंद लगाती हैं। ये कार अन्य कारों की तुलना में बहुत ज्यादा खूबसूरत है।

एयरोडायनेमिक डिजाइन


इस कार के डिजाइन की बात करे तो कार में कम ड्रैग कॉफीशिएंट के लिए स्मूद बॉडी शेप देखने को मिलता है।


INTERIOR AND COMFORT

प्रीमियम फैब्रिक लेदर सीट


इस कार में अगर शीट्स की बात करे तो कार में बहुत ही आरामदायक फैब्रिक और चमड़े की शीट देखने को मिलती हैं।

7 INCHES TOUCHSCREEN 


इस कार में 7 इंच की टच स्क्रीन मिलती है जो एप्पल कर प्ले और एंड्राइड सिस्टम को भी सपोर्ट करती है यह इस कार का एक यूनीक फीचर है।
इस कार के MAX वेरिएंट में इलेक्ट्रिक सनरूफ भी देखने को मिलता है जो की प्रो वेरिएंट में नहीं है। 

ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल 

स्कॉर्पियो एक खास बात यह भी है कि इस कर में ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम है जो अपने आप मौसम को ट्रैक करके ठंडी या गरम AC दोनों को ऑपरेट करता है।

TATA NEXON EV के सेफ्टी फीचर


वैसे तो टाटा की हार कर सुरक्षित होती है लेकिन इस कर को भी अन्य टाटा की सुरक्षित कारों की तरह फाइव स्टार रेटिंग दी गई है इस कर में 6 इयर वैक्स हैं जो ड्राइवर के पास और पैसेंजर के पास और कुछ एयरवेज साइड में दिए गए हैं। 
इस कार में ISOFIX चाइल्ड सीट्स माउंट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल रियर पार्किंग कैमरा और सेंसर भी दिए गए हैं। जो इसे एक आधुनिक कार में तब्दील करते हैं।

TATA NEXON EV की परफॉर्मेंस


यह कर आज की जनरेशन को देखते हुए बनाई गई है जिसमें एक बहुत ही पावरफुल मोटर और बहुत ही पावरफुल बैटरी का प्रयोग किया गया है जो 245 म का टॉर्क प्रोड्यूस करती हैं इस कर को जीरो से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ता में केवल 4.6 सेकंड लगते हैं जो की काफी अच्छी स्पीड है। 

DRIVE MODE 


इस कार की एक खास बात यह भी एक किस कर में दो ड्राइविंग मोद दी गई है पहले और ड्राइविंग मोद है उसका नाम है स्पोर्ट ड्राइव मोड और दूसरी क्रॉप ड्राई मॉड यह दोनों ही ड्राइविंग मोड़ इस कार को बेहद खास बनाते हैं।

रिजेनरेटिव ब्रेकिंग


इस कर का सबसे बेहद जरूरी और खास फीचर यह है यह कर ब्रेक लगाने पर चार्ज होती है या फीचर इस कर को अन्य कारों से बिल्कुल डिफरेंट बनता है। 


Tata nexon ev की बैटरी और चार्जिंग


कार की अगर बैटरी की बात की जाए तो इस कार की बैटरी की 8 साल की गारंटी दी गई है।
अगर कार 160000 किलोमीटर से कम चली है तो भी बैटरी बदली जा सकती है। 
Charging option 
Fast charging से बैटरी को जीरो से 80% चार्ज होने में केवल 56 मिनट लगते हैं 
Slow charging अगर कर की बैटरी घर पर चार्ज होती है और स्लो चार्ज होती है तो इस कर को जीरो से हंड्रेड परसेंट चार्ज होने में लगभग 10 घंटे का समय लगता है। जो की ठीक है 

Tata nexon ev के फायदे और नुकसान

फायदे

.इस कर का सबसे बड़ा फायदा यह है किस कर को चलाने में खर्च बहुत काम आता है यह डीजल से चार पांच गुना कम खर्चे में चलती है 
. इस कर का दूसरा बड़ा फायदा है जीरो मिनेश इसका मतलब यह कर पर्यावरण के अनुकूल है यह कोई दुआ वगैरा नहीं छोड़ता जिससे कि पर्यावरण में कोई नुकसान हो यह कर पर्यावरण के लिए अच्छी है। 
. इस कर का तीसरा बड़ा फायदा है लो मेंटिनेस यह कर बहुत ही काम मेंटेनेंस में चलती है इस कर में इंजन ऑयल क्लच और गियर बॉक्स की जरूरत नहीं होती जिससे कि मेंटिनेस कॉस्ट काफी कम हो जाती है। 
. इस कर में कुछ स्मार्ट फीचर्स भी दिए गए हैं जैसे कि कनेक्ट कर टेक्नोलॉजी और ओवर द ईयर अपडेट्स यह कुछ कर में नई फीचर्स आए हैं। 

नुकसान

चलिए अब जानते हैं इस कर के नुकसान क्या-क्या है 
इस कर का सबसे पहले नुकसान है हाय अप फ्रंट कास्ट यह वेरिएंट पेट्रोल वेरिएंट से महंगा है 
दूसरा नुकसान है चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर अभी भारत में चार्ज करने के लिए सोर्स लिमिटेड है क्योंकि अभी भी भारत में ज्यादातर गाड़ियां पेट्रोल और डीजल से चलती हैं इस तरह से अगर आपकी कर कहीं रास्ते में डाउन हो जाती है तो आपको चार्ज करने में काफी प्रॉब्लम का सामना करना पड़ सकता है 
तीसरा सबसे बड़ा नुकसान है हाईवे पर रेंज कम होना क्योंकि ऐसी और हाई स्पीड पर बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है 

Tata nexon ev की कंपटीटर 


इस कर की सबसे बड़ी कंपटीटर हैं mgzs ev,hundai Kona electric,nexon ev max यह कार भी लगभग से पावर और से रेंज देती हैं लेकिन इन सभी कारों में टाटा नेक्सों अब सबसे कम रेट पर मिल सकती है। 

क्या tata nexon ev खरीदने लायक है 


अगर आप अपने शहर में पर्यावरण अनुकूल और कम खर्चीली का ढूंढ रहे हैं तो यह कर आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है। 
लेकिन अगर आप लंबी दूरी की कर के लिए अगर ढूंढ रहे हैं तो यह विकल्प आपके लिए ठीक नहीं है तो आप nexon ev max की तरफ जा सकते है 


निष्कर्ष:


Tata nexon ev मैं मार्केट में एक बैलेंस सा बना दिया है अगर आप अपनी पेट्रोल डीजल वाली कर को यह भी में अपडेट करना चाहते हैं तो यह कर आपके लिए एक परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है जो आपको अच्छी परफॉर्मेंस फीचर और प्राइस के साथ मार्केट में मिल जाती है और साथ ही साथ यह कर आपको और आपके परिवार को बहुत ही कम खर्चे में काफी लंबी यात्रा कर सकती है 
क्या आप इस कर को खरीदना चाहते हैं तो हमें कमेंट में जरूर बताएं 


Writer:  Nirdosh kumar

Date    :  14July 2025


Previous Post Next Post

Contact Form