Honda Amaze 2025 price in India: जाने कीमत, परफॉरमेंस और specification के बारे में।

Honda amaze 2025:

भारत की सबसे लोकप्रिय सेडान करो honda Amaze 2025 अब नए अवतार में आ चुकी है। इसका नया डिजाइन और आधुनिक तकनीकी पहली बार इस सेगमेंट में एड्स फीचर्स के साथ आती है। जो इसे अन्य कारों से और भी ज्यादा खास बनाती है यह कार एक फैमिली कार है। जो एक फैमिली के हिसाब से डिजाइन की गई है। चलिए जानते हैं, क्या है इसकी खासियत कीमत और फीचर्स के बारे में विस्तार से।
Honda amaze 2025
Honda amaze 2025


(Honda amaze 2025 की खासियत,कीमत)

Honda amaze 2025 price In India.

इस कार के V MT वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस लगभग 8 लाख रुपए से शुरू होती है। इसी कार के V CVT वेरिएंट की कीमत 9.20 लाख से शुरू होती है जो 12 लाख तक जाती है।Honda amaze 2025 VX MT वेरिएंट्स की एक्स शोरूम कीमत 910000 से शुरू होती है। इसी सेगमेंट में दूसरी कार जिसका नाम VX CVT है जिसकी एक्स शोरूम कीमत 10 लाख से शुरू होती है। Honda amaze 2025 वैसे तो इस कर के कई सारे वेरिएंट्स हैं। लेकिन मैं प्रमुख वेरिएंट्स के बारे में आपको बता दिया और यह कीमत भी शुरुआती कीमत है यह कीमत 45 दिनों के अंदर बदलती रहती हैं आप इसके बारे में अगर सोच रहे हैं तो इसकी कीमत आप गूगल या अन्य किसी प्लेटफार्म से आसानी से जान सकते हैं।चलिए जानते हैं इसकी इंटीरियर और एक्सटीरियर के बारे में।

(Interior and exterior design) 

Exterior

नई होंडा इमेज एक फैमिली कार है, जो जोरदार क्रोम फ्रेंडली ग्रिल एलइडी प्रोजेक्टर के साथ आती है।और ये कार हैडलाइट और एलईडी डीआरएलएस के साथ आती है। साथ ही साथ इस कर में डायमंड कट के एलॉय व्हील्स और एलइडी फोग लैंप्स देखने को मिलते हैं। जो कि इस कर को एक प्रीमियम लुक देते है साथ ही साथ इस कर में शार्क फिन एंटीना भी देखने को मिलता है।


Cabin

Honda amaze 2025 में 8 इंच का एचडी फ्लोटिंग टच स्क्रीन, वायरलेस कार प्ले और एंड्राइड जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं इस कर में 70 ft डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी देखने को मिलता है, हाय वाई-फाई 6 स्पीकर साउंड सिस्टम वायरलेस चार्जर डिजिटल कंफर्ट एक जैसे बहुत सारे फीचर्स देखने को मिलते हैं इस कर में 400 लीटर का बड़ा बूट स्पेस पीएम 2.5 प्यूरीफायर और पिछली Ac  बैंड्स भी देखने को मिलती हैं इतने सारे फीचर्स इस कार को इतने कम  प्राइस में एक अलग ही लेवल का फील करते हैं।

Other Features

इस कर में ग्राहकों के लिए 6 कलर ऑप्शन दिए गए हैं साथ ही साथ इसमें 16 इंच डायमंड कट एलॉय व्हील्स भी दिए गए हैं
Honda amaze 2025
Honda amaze 2025


(Honda amaze 2025 engine and performance)

Honda amaze 2025 मैं 1.2 लीटर आईवीटीईसी पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 90 स और 110 म टॉर्क प्रोड्यूस करता है साथ ही साथ यह एथेनॉल यानी कि e-20 को भी सपोर्ट करता है। इस कर में अगर ट्रांसमिशन की बात की जाए तो 5 मैन्युअल स्पीड mt cbt पैडल shifters भी मिलते हैं।
इस कर कि अगर माइलेज की बात की जाए तो यह 1 लीटर पेट्रोल में लगभग 19 किलोमीटर दूरी तय करती है। ग्राउंड क्लीयरेंस की बात करें तो यह 172 mm टर्निंग रेडियस पैदा करती है।

Honda amaze 2025 Adas feature.

होंडा ने Honda sensing adas इस कार के zx वेरिएंट में पहली बार दिया गया है, Honda amaze 2025 मैं एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल लेन कीपिंग असिस्टेंट कोलिशन mitigation ऑटो हाई बीम और रेनबो कैमरा दिया गया है इस कर में 6 एयरबैग दिए गए हैं जो हील स्टार्ट एसिस्ट और एबीएस और ebd को सपोर्ट करते हैं।

Honda amaze 2025 में चुनौतियां।

इस कार में इतनी ज्यादा खासियत है तो कुछ कमियां भी हैं चलिए जानते हैं, कुछ कमियों के बारे में इस कार में cvt लेग और थाई सपोर्ट जैसी कमियां देखने को मिली है। यह शिकायत कुछ उपयोगकर्ताओं द्वारा की गई है, खासकर जब लंबी ड्राइव पर हो।
 दूसरी कमी है केबिन की चौड़ाई इसके केबिन पांच बड़े लोगों के लिए थोड़ी टाइट रहती है विशेष कर पीछे वाली सीट पर तीसरी सबसे बड़ी कमी है 
Adas की सीमा 
इसका सिस्टम कैमरा आधार सिस्टम है यह ट्रैफिक या कुछ मौसम में खराब परफॉर्मेंस कर सकता है
कीमत 
इस कार की कीमत डिजायर से ज्यादा है लेकिन इसके फीचर्स भी डिजायर से ठीक-ठाक हैं।

COMAPRISON BETWEEN AMAZE VS DZIRE VS AURA VS TIGORE.

 
Test area।           Amaze 2025।        Other car


Safety & adas।   Zx segment first Adas। Basic
Mileage।             19 kmpl।                      20kmpl
Cabin spac          Vishal boot           low space
Ride quality।        नरम और शांति       sporty
Price।                     8-10 लाख।          6.8 लाख


खरीदने से पहले क्या ध्यान दें?

1. Test Drive=सबसे पहले कर में अंतर समझे Mt Vs CVT मैं कौन सी बेहतर चलती है

2.Adas कार्य क्षमता=यह फीचर सावधान ड्राइविंग और लंबी ड्राइविंग दोनों के लिए काम आएगा।

3.उपयोग=ज्यादातर शहरों में रुक-रुक कर चलने वाले रास्तों पर क्या nvh कंफर्ट काम करता है यह भी जरूर देखना चाहिए।

निष्कर्ष:

दोस्तों अगर आप एक ऐसी कर चाहते हैं जिनकी सुरक्षा रेटिंग भी अच्छी हो सुरक्षा भी अच्छी हो इंजन भी पावरफुल हो ड्राइविंग एक्सपीरियंस भी अच्छा हो माइलेज भी अच्छा हो और साथ ही साथ कीमत भी ज्यादा ना हो अगर इस प्रकार की कर आप ढूंढ रहे हैं तो यह कर आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट हो सकती है इस कर में 6 एयरवेज दिए गए हैं जो इस कर की सुरक्षा के लिए काफी बेहतर करते हैं और इस कर की कीमत 8 से 10 लाख के बीच में है जो की बहुत ठीक है अगर आपका कोई दूसरा क्वेश्चन है तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।

चलिए अब देखते हैं लोगों के द्वारा पूछे जाने वाले क्वेश्चन

Q 1. इस कार में कितने एयरबैग हैं?

A.  इस कार में 6 एयरबैग है

Q 2. क्या इस कार में ADAS हैं?

A. केवल Zx  वेरिएंट में

Q 3. Honda amaze 2025 का माइलेज कितना है।

A. यह कार 1 लीटर पेट्रोल में 18 किलोमीटर चलती है।

Q 4. Amaze Vs Desire मैं कौन बेहतर है

A. Amaze महंगी है लेकिन फीचर ज्यादा है जबकि Desire सस्ती है लेकिन फीचर कम हैं।
Previous Post Next Post

Contact Form