Royal enfield electric: लो भाई 360 किलोमीटर रेंज 100 की टॉप स्पीड और 5 मिनट में फुल चार्ज

Royal enfield electric के बारे में सुनते ही खरीददारों के बीच खुशी का माहौल,एक बार चार्ज होने में करेगी 350 km की दूरी तय

 इस प्यार से भारत देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है कोई भी कंपनी नहीं चाहती कि वह इस एरिया में पीछे रह जाए, इसी बात को सोचते हुए रॉयल एनफील्ड ने भी इलेक्ट्रिक सेक्टर में अपना पाव रख दिया है।

Royal enfield electric
Royal enfield electric

रॉयल एनफील्ड ने अपनी नई बाइक लॉन्च करने का फैसला किया है जिसका नाम है royal enfield electric जैसे ही यह अनाउंसमेंट हुई कि रॉयल एनफील्ड ने अपनी इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च करने का फैसला लिया है खबर सुनते ही मार्केट में सनसनी फ़ैल गई क्योंकि कोई कंपनी नहीं चाहती,कि रॉयल एनफील्ड इस मैदान उतारे अगर रॉयल एनफील्ड इलेक्ट्रिक मैदान में उतर ही रही है। तो वह नहीं चाहते कि उसकी जगह पर कोई दूसरा राज करें। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पता चला है कि रॉयल एनफील्ड अपनी बाइक में कुछ ऐसे फीचर्स लेकर आएगी जो अभी तक अन्य बाइक्स में नहीं देखे गए।कंपनी ने यह भी बताया है कि यह बाइक एक बार चार्ज होने में 350 किलोमीटर तक की दूरी करेगी और यह बाइक 80 परसेंट तक चार्ज होने में केवल 5 मिनट का समय लेगी और इसकी टॉप स्पीड भी 100 किलोमीटर प्रति घंटा से अधिक बताई गई है। ये बाइक पूरी तरह से उन लोगों के लिए बनाई गई है जो लोग परफॉर्मेंस के साथ एक स्टाइलिश बाइक चाहते हैं आईए जानते हैं क्या है इसकी खासियत कितनी है इसकी कीमत और इसकी स्पेसिफिकेशंस के बारे में पूरी तरह विस्तार से।

Bike Overview In brief

Royal Enfield electric
Royal Enfield electric

royal enfield electric:मुख्य विशेषताएं 

बैटरी और परॉर्मेंसेस

royal enfield electric खुद मैं एक ब्रांड हैइसलिए रॉयल एनफील्ड इलेक्ट्रिक में जो भी फीचर्स दिए जाएंगे वह कुछ खास ही होंगे। रॉयल एनफील्ड इलेक्ट्रिक के बारे में काफी सारे खबरें बाहर आ चुकी हैं लेकिन कंपनी द्वारा इस चीज का अभी भी अनवीर नहीं किया गया है कि इस बाइक में कितना पावरफुल बैटरी दी जाएगी लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस बाइक में 8 kwh की बैटरी दी जा सकती है लेकिन कंपनी द्वारा भी भी ऑफीशियली अनाउंसमेंट नहीं की गई है।

royal enfield electric: ब्रांड और डिजाइन

Flying flea रॉयल एनफील्ड का ही एक इलेक्ट्रिक ब्रांड है इसी ब्रांड के माध्यम से न्यू रॉयल एनफील्ड इलेक्ट्रिक बाइक लांच होगी इस बाइक का डिजाइन द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान के लिए जो बाइक लॉन्च की गई उससे प्रेरित है। अगर इस बाइक की डिजाइन की बात की जाए तो इस बाइक का डिजाइन रेट्रो लुक से रिलेटेड होगा। और इसकी सीट भी क्लासिक होगी।

royal enfield electric: लॉन्च डेट और कीमत

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस बात का पता लगा है कि royal enfield electric 2026 के जनवरी माह के पहले ही हफ्ते में लॉन्च हो जाएगी और ऐसा कंपनी का भी कहना है। भारत में इस बाइक की शुरुआती कीमत 226000 से स्टार्ट होगी जो की एक्स शोरूम प्राइस है

Royal enfield electric

अगर आप इस बाइक को किसी एजेंसी से खरीदना चाहते हैं तो बीमा और कल टैक्स को मिलाकर की है बाइक आपके लिए लगभग 275000 में पड़ेगी।


royal enfield electric:तकनीकी जानकारी

अरे बाइक रॉयल एनफील्ड क्लासिक की तरह ही दिखेगी लेकिन इसमें कुछ फीचर्स अपडेट होंगे, जैसे यह बाइक रॉयल एनफील्ड क्लासिक से हल्की तो होगी लेकिन उससे मजबूत होगी। बाइक में चेसिस फ्रेम दिया गया है जो पूरी तरह से अल्युमिनियम से बना हुआ है और इस बाइक की बैटरी को मैग्नीशियम बॉक्स में रखा गया है जिससे यह हल्का होता है और इसे ठंड भी रखता है। royal enfield electric की डिजाइन आधुनिक तकनीकी और विंटेज लोग का एक बेहतरीन संगम है।


royal enfield electric: फीचर्स और बेहतर कनेक्टिविटी

royal enfield electric मैं कई सारे बेहतरीन ऑप्शन दिए गए हैंजो नॉर्मल रॉयल एनफील्ड में देखने के लिए नहीं मिलते हैं इस बाइक में टीएफटी डिस्पले दिया गया है जो ऐप से और ब्लूटूथ होने से कनेक्ट हो सकेगा इसमें डिस्प्ले पर ही आप फोंस और मैसेज को रिसीव कर सकते हैं। और इसके साथ पुरुष कंट्रोल एबीएस ब्रेकिंग ट्रेक्शन कंट्रोल और बहुत सारे रीडिंग मोड दिए गए हैं जिसे बाइक को इजीली कंट्रोल किया जा सकता है।

निष्कर्ष:

यह भाई उन लोगों के लिए परफेक्ट लिखे हो सकती है जो क्लासिक लुक के साथ अभिषेक की टेक्नोलॉजी को भी देखना चाहते हैं।क्योंकि यह बात देखने को मैं तो क्लासिक लगती है लेकिन फीचर्स में किसी सुपर बाइक से काम नहीं। इस बाइक में फ्यूचर टेक्नोलॉजी को देखते हुए बहुत सारे बदलाव किए गए हैं अगर आप एक ऐसे व्यक्ति हैं जो क्लासिक लोग के साथ-सा द इलेक्ट्रिक पावर बैक चलाना चाहते हैं तो रॉयल एनफील्ड क्लासिक आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। अगर आप परफॉर्मेंस और क्लासिक लुक के दीवाने हैं और एक ऐसी बाइक रखना चाहते हैं जिसका मेंटिनेस कॉस्ट भी काफी कम हो तब भी है बाइक आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन है। दोस्तों अगर आप चाहते हैं कि मैं रॉयल एनफील्ड की किसी दूसरे बात के ऊपर ब्लॉक बनाओ तो आप कमेंट जरुर करें या कॉन्टैक्ट उस में जाकर के हमें ईमेल करें धन्यवाद

Previous Post Next Post

Contact Form