Mahindra bolero b6: भारतीयों के दिलो की धड़कन आ गई है नए फीचर्स के साथ जाने कीमत और specifications के बारे में

 Mahindra Bolero B6
Mahindra Bolero B6
Mahindra Bolero B6

: का बोलबाला भारत में पहले से ही है लेकिन महिंद्रा नेफोर व्हीलर मार्केट में अपना डब्बा बढ़ाने के लिए महिंद्रा बोलेरो B6 में कई पड़े बदलाव किए हैं इन बदलाव की वजह से बोलेरो फिर से भारत की सबसे ज्यादा बेचे जाने वाली कर बनने जा रही है। महिंद्रा बोलेरो का B6 वेरिएंट गांव और शहर दोनों के लिए ही उपयुक्त वेरिएंट है महिंद्रा की बोलेरो B6 शहर में तो अच्छी तरह से चल ही सकती है साथ ही साथ यह कर गांव के लिए भी बहुत ज्यादा उपयुक्त है। महिंद्रा बोलेरो में तीन सिलेंडर का एम हॉक इंजन दिया गया है इस प्रकार से बोलेरो B6 किसी भी स्थिति में चलने के लिए उत्कृष्ट कार है। दोस्तों आइए जानते हैं इस कार की कीमत माइलेज इंजन की परफॉर्मेंस और इसकी खासियतों के बारे में विस्तार से-

Mahindra Bolero B6 की खासियतें

डिजाइन और एक्सटीरियर:

Mahindra Bolero B6 का डिजाइन बहुत ही ज्यादा दमदार है इस कर में चौड़े क्रोम ग्रिल एलईडी हेडलाइट और स्ट्रांग बंपर दिए गए हैं जो इसके मजबूती और लुक दोनों को निखारते हैं। बोलेरो के साइड प्रोफाइल भी काफी मजबूत दिया गया है जिसमें चौड़े बिल आर्च और हाई ग्राउंड क्लीयरेंस दी गई है जो ऑफ रोडिंग में भी काम आते हैं मतलब यह कर शहर के लिए तो है ही साथ ही साथ यह ऑफ रोडिंग की भी रानी कहीं जा सकती है कार के पहियों की बात की जाए तो इसमें चौड़े एलॉय व्हील्स दिए गए हैं जो खराब रोड पर भी अच्छा प्रदर्शन करते हैं ।

कंफर्टेबल इंटीरियर:

Mahindra Bolero B6  का इंटीरियर काफी ज्यादा अच्छा है इस कर में सात लोगों के लिए बैठने की आरामदायक व्यवस्था है जिसमें दो प्लस तीन प्लस दो के पैर में सीट दी गई है जिसमें लंबी दूरी की यात्रा भी साथ व्यक्ति आराम से कर सकते हैं।अगर हम इसके एंटरटेनमेंट की बात करें तो 7 इंच की डिस्प्ले दी गई है जो ब्लूटूथ कनेक्ट यूएसबी सपोर्ट और साथ ही साथ यह हॉटस्पॉट कनेक्ट के द्वारा यूट्यूब भी प्ले कर सकती है। महिंद्रा बोलेरो B6 में एयर कंडीशन की भी सुविधा दी गई है जिससे गर्मियों के समय में भी गाड़ी में शीतकाल का अनुभव हो सकता है।

कैसी है इसके इंजन की परफॉर्मेंस:

Mahindra Bolero B6  में 1.5 लीटर का 3 cylinder डीज़ल इंजन दिया गया है जो 75 hp कि पावर और 210 nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसका कर में 5 गियर दिए गए हैं जो कर की स्पीड को काफी ज्यादा सहज बनाते हैं। इस कर का माइलेज 15 किलोमीटर से लेकर के 18 किलोमीटर तक है जिससे यह डीजल की भी बचत करती है। महिंद्रा बोलेरो पीसी का इंजन इतना ज्यादा पावरफुल है कि किसी भी स्थिति में और किसी भी ऑफिस टकल को आराम से पार कर सकता है इसके बड़े अलग विश होने के कारण भारी से बाहरी कीचड़ और रहते ली मिट्टी में भी यह आसानी से पर हो जाती है।
Mahindra Bolero B6
Mahindra Bolero B6

क्या इसमें सुरक्षा अच्छी है

Mahindra Bolero B6 मैं ड्राइवर और ड्राइवर की पास वाली सेट दोनों के लिए ड्यूल एयरवेज दिए गए हैं जो इसकी सुरक्षा को काफी ज्यादा मजबूत बनाते हैं इस कर में एब्स और एवी दोनों प्रकार के ब्रेकिंग सिस्टम किया गया है जो इसके सुरक्षा को और भी ज्यादा एनहांस करते हैं किसी भी स्थिति में इन ब्रिक्स के माध्यम से गाड़ी को आसानी से कंट्रोल किया जा सकता है। इस एसयूवी में एक नया फीचर ऐड किया गया है स्पीड सैमसंग दूर लॉक यह लॉक जब गाड़ी ओवर स्पीडिंग करती है तो इस लोक के माध्यम से गाड़ी के 2 हॉर्स लॉक हो जाते हैं। आज की उसे आधुनिकता को देखते हुएगाड़ी में रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसे नए फीचर्स ऐड किए गए हैं जो डायरेक्टली रिवर्स कैमरा को ऑपरेट करते हुए गाड़ी को ऑटोमेटिक पीछे लिया जा सकता है।

आरामदायक और अन्य सुविधाएं:

गाड़ी में चारों विंडो पावर विंडो दी गई हैइससे यात्रियों के लिए इसे लगाने में काफी ज्यादा आसानी होती है। इस कर को बिना चाबी के चालू की जा सकता है क्योंकि इसमें की लेस स्टार्ट स्टॉप बटन दिया गया है जो बिना चाबी के ही गाड़ी को स्टार्ट कर देता है।कर में एक शानदार स्ट्रिंग के साथ-साथ म्यूजिक कंट्रोल का पूरा सिस्टम दिया गया है जिससे म्यूजिक को आसानी से कंट्रोल किया जा सकता है।

कितनी है इसकी कीमत:

Mahindra Bolero B6 भारत में काफी प्रसिद्ध कार है लेकिन 2025 में इसमें कुछ बदलाव हुए हैं इसके कारण से इसकी कीमत में वृद्धि हुई है। 2025 में इस कार की कीमत लगभग 12 लाख रुपए से शुरू होती है जो की एक्स शोरूम कीमत है कुल आरटीओ चार्जेस को मिलाकर की यह कर आपके लिए 16 या 17 लख रुपए के लगभग मिलेगी लेकिन इसकी कीमत आपके एरिया में काम या ज्यादा भी हो सकती हैं ऐसा राज्य के टैक्स rates के हिसाब से होता है।

Final opinion:

Mahindra Bolero B6 एक एसयूवी कार है जिसमें तीन सिलेंडर का पावरफुल इंजन दिया गया है जो 75 हॉर्स पावर और 210nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह कार फैमिली और ऑफ रोडिंग दोनों के लिए ही एक बेस्ट कार है। इस कर में सात लोगों के बैठने की शानदार व्यवस्था दी गई है जिससे लंबी दूरी पर यात्रा करने पर भी यात्रियों को कोई दिक्कत नहीं होती। कुल मिलकर हम यह कह सकते हैं कि अगर आप ऐसे व्यक्ति हैं जो कम कीमत में पावरफुल और बड़ी गाड़ी का सपना पूरा करना चाहते हैं तो यह गाड़ियां खरीद सकते हैं क्योंकि इसमें भैंस सभी फीचर्स मौजूद हैं जो एक गाड़ी ओनर चाहता है।
Previous Post Next Post

Contact Form