दुनिया की सबसे पहली cng बाइक bajaj freedom माइलेज और कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान

अबतक की सबसे ख़तरनाक माइलेज वाली बाइक bajaj  freedom,खाशियत और माइलेज जानकार दंग रह जाएंगे।

दोस्तों भारत में वैसे तो कई प्रकार की मोटरसाइकिल है लेकिन बजाज ने एक ऐसी मोटरसाइकिल लॉन्च की है जो सीएनजी से चलती है यह विश्व की पहली मोटरसाइकिल है जो सीएनजी ऑपरेटेड है क्या है इस मोटरसाइकिल की खासियत कितना पावरफुल है इसका इंजन और 1 किलो सीएनजी में यह कितने किलोमीटर दूरी तय कर सकती है जानेंगे इन्हीं स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से चलिए जानते हैं।

Bajaj freedom
Bajaj freedom


मुख्य विशेषताएं और स्पेसिफिकेशंस


इंजन

इस बाइक में 124.58 सीसी का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन दिया गया है जो इस बाइक को अलग ही पावर देता है।

 

फ्यूल टाइप

इस बाइक में डुअल फ्यूल सिस्टम दिया गया है यह बाइक दो प्रकार के फ्यूल से ऑपरेट हो सकती है पहले है सीएनजी और दूसरा है पेट्रोल यह बाइक पेट्रोल और सीएनजी दोनों से चलती है जबकि इसका माइलेज थोड़ा अलग-अलग है। 


शक्ति

Bajaj freedom का इंजन 9.5 भाप की पावर जेनरेट करता है जो इसे 8000 आरपीएम तक ले जाने में हेल्प करती है।


टॉर्क

Bajaj freedom का इंजन 9.7 nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है।


गियरबॉक्स 

इस बाइक में इनबॉक्स की तरह 5 गियर बॉक्स दिए गए हैं इन्हीं पांच गियर बॉक्स के जरिए बाइक अपनी टॉप स्पीड पर पहुंच पाती है। 


Cng कैपिसिटी

Bajaj freedom मैं 2 किलो सीएनजी भरी जा सकती है 


पेट्रोल कैपिसिटी

Bajaj freedom 2 किलो ही पेट्रोल भरी जा सकती है। इस बाइक में मुख्य उपयोग सीएनजी का है पेट्रोल तो किसी भी एमरजैंसी सिचुएशन के लिए रखी जाती है। 



Mileage 

Bajaj freedom 1 किलो सीएनजी में 107 से 110 किलोमीटर तक की दूरी तय करती है और अगर पेट्रोल की बात की जाए तो यह 1 लीटर पेट्रोल में 67 से 70 किलोमीटर तक की दूरी तय करती है।


रेंज


अगर हम इस बाइक की रेंज की बात करें तो यह पेट्रोल और सीएनजी दोनों को मिलाकर 330 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है।


ब्रेकिंग सिस्टम

इस बाइक में फ्रंट डिस्क ब्रेक और रियर ड्रम ब्रेक देखने को मिलते है।


सस्पेंशन 

Bajaj freedom में सामने की तरफ टेलीस्कोपिक और पीछे की तरफ मोनोशॉक ड्यूल शोक सस्पेंशन सिस्टम देखने को मिलता है।


टायर 

इस बाइक में सामने की तरफ90/90 R 17 और पीछे की तरफ 120/70 R 17 टायर देखने को मिलते हैं।


वजन

इस बाइक में आपको 147 डेढ़ सौ किलो ग्राम का वजन देखने को मिलता है जो मीडियम रेंज का वजन है ना ज्यादा भारी और ना ही कम।


सीट की ऊंचाई

Bajaj freedom की सीट की ऊंचाई लगभग 825 mm है।


इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर 

Bajaj freedom मैं सेमी डिजिटल मी और ब्लूटूथ कॉल अलर्ट का भी सिस्टम देखने को मिलता है। 

Bajaj freedom
Bajaj freedom


कीमत और वेरिएंट 

इस बाइक के ड्रम वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत लगभग 95000 है 

इस बैक के ड्रम एलईडी वेरिएंट की कीमत 105000 है 

इस बाइक के डिस एलईडी वेरिएंट की कीमत 110000 है।

नोट: इस बाइक की कीमत शहर और क्षेत्र के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है।


क्या यह बाइक खरीदने की लायक है। 


दोस्तों अगर आप एक ऐसी बाइक खरीदना चाहते हैं जिसे आप डेली उसे करना चाहते हैं और जिसकी माइलेज बहुत ही ज्यादा बेहतरीन हो और शानदार फीचर्स के साथ और शानदार लुक्स के साथ आती हो तो आप इस बाइक के साथ जा सकते हैं क्योंकि इस बाइक में वह सभी खासियत हैं जो आप चाहते हैं।

Bajaj freedom
Bajaj freedom


इस बाइक को चलाने के बाद मेरा अनुभव !

सच बताओ ना यह बाइक मेरे लिए एक बाइक नहीं है अब यह बाइक मेरे लिए इमोशंस बन चुकी है जो पहले मैं 1 लीटर पेट्रोल में 50 60 किलोमीटर तक की दूरी तय किया करता था अब इसी बाइक से 1 लीटर सीएनजी में लगभग 100 किलोमीटर तक की दूरी तय कर लेता हूं इस बाइक की सस्पेंशन सिस्टम भी बहुत ज्यादा अच्छे हैं जिससे मुझे बैठते हुए कोई दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ता इस बाइक की स्पीड भी काफी अच्छी है जिससे अगर कहीं जल्दी हो तो वहां पर भी हम आसानी से पहुंच सकते हैं इसका इंजन काफी ज्यादा पावरफुल है जो इसको इसकी मैक्सिमम स्पीड तक पहुंचने में हेल्प करता है। 



पर्यावरण के लिए उपयुक्त

यह बाइक पर्यावरण के लिए काफी उपयुक्त है क्योंकि इस बाइक से पेट्रोल और डीजल की तुलना में काफी कम प्रदूषण होता है। 


 यह बाइक किसके लिए ठीक है।


कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए 

डेली ऑफिस जाने वालों के लिए 

ग्रामीण प्रवेश में रहने वालों के लिए 

लो बजट और हाई माइलेज चाहने वाले लोगों के लिए 



निष्कर्ष 

Bajaj freedom एक बाइक ही नहीं बल्कि इमोशंस है। यह बाइक उन लोगों के लिए सबसे बेहतर ऑप्शन है जो डेली ऑफिस आते जाते हैं अगर आप भी डेली ऑफिस आने जाने वाले व्यक्ति हैं तो यह बाइक आप खरीद सकते हैं यह बाइक अगले कुछ सालों में बिकने वाली टॉप 2 बाइक्स में शामिल हो जाएगी। क्योंकि यह बाइक सीएनजी से चलती है जिससे पर्यावरण को भी नुकसान कम पहुंचता है। 


Writer: निर्दोष कुमार

Date 📅 15 July 2025

Also read this

Also read this

Previous Post Next Post

Contact Form