तगड़ी माइलेज और 125CC के इंजन के साथ अगले कुछ दिनों में लॉन्च होगी hero splendor 125 मोटरसाइकिल-
![]() |
| Hero splendor 125 |
दोस्तों अगर आप एक ऐसी मोटरसाइकिल ढूंढ रहे हैं, जो स्टाइलिश भी हो साथ ही साथ उसका इंजन भी बहुत पावरफुल हो, तो आप एक नजर hero splendor 125 पर डाल सकते हैं क्योंकि इस बाइक में वह सभी खूबियां हैं जो आप एक बजट बाइक में चाहते हैं चलिए जानते हैं। इस बाइक की खूबियां स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से-
Hero splendor 125 इंजन और परफोर्मेंस
इंजन-
Hero splendor 125 में आपके लिए 124.7 सीसी का सिंगल सिलेंडर फोर स्ट्रोक OHC एयर कूल्ड इंजन देखने को मिलता है। जो इस बाइक को उसकी अधिकतम स्पीड तक पहुंचाने में मदद करता है।
अधिकतम शक्ति-
Hero splendor 125 का इंजन इतना ज्यादा पावरफुल है कि अधिकतम 9 BHP की पावर जेनरेट करता है, जिससे बाइक अधिकतम 7000 से 7500RPM तक की स्पीड हासिल करती है। इसी वजह से ये बाइक बहुत ज्यादा स्पीड से दौड़ती है।
अधिकतम टॉर्क-
Hero splendor 125 का इंजन इतना ज्यादा पावरफुल होने से बाइक लगभग 10.35 से 10.6 NM का टॉर्क प्रोड्यूस करता है। और ये लगभग 4000 से 6000 RPM तक पहुंच पाती है।
ट्रांसमिशन-
Hero splendor 125 मैं 4 गियर बॉक्स दिए गए हैं जो इसको इसकी अधिकतम चल पर ले जाने में सहायता करते हैं। लेकिन इसी बात के कुछ वेरिएंट में पांच गियर बॉक्स भी देखने को मिलते हैं यह बाइक अपनी अधिकतम चाल को प्राप्त करने के लिए इन चारों गियर बॉक्स का प्रयोग करती है।
टॉप स्पीड -
चलिए अब जान लेते हैं Hero splendor 125 के टॉप स्पीड के बारे में यह बाइक अपने चारों गियर का इस्तेमाल करते हुए अधिकतम 110 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड तक पहुंच सकती है। जो एक एवरेज बाइक के लिए काफी अच्छी स्पीड है।
![]() |
| Hero splendor 125 |
माइलेज और टैंक-
कंपनी क्लेम माइलेज-
Hero splendor 125 की माइलेज 75 किलोमीटर प्रति लीटर है। जो कंपनी द्वारा बताई गई है।
रियल वर्ल्ड माइलेज-
कुछ ग्राहकों द्वारा Hero splendor 125 की माइलेज लगभग 55 से 60 किलोमीटर प्रति लीटर रिपोर्ट की गई।
टैंक की क्षमता-
Hero splendor 125 मैं लगभग 12 लीटर पेट्रोल भरी जा सकती है जो एक लंबी दूरी के लिए काफी उपयुक्त है।
![]() |
| Hero splendor 125 |
चेसिस,सस्पेंशन,टायर,ब्रेक-
फ्रेम-
इस बाइक में ट्रैवलर डबल क्रैडल देखने को मिलता है।
फ्रंट सस्पेंशन-
इस बाइक में टेलीस्कोपिक हाइड्रोलिक सस्पेंशन देखने को मिलता है। इस सस्पेंशन की वजह से किसी भी ऊंच नीच जगह में ड्राइवर के लिए कोई प्रॉब्लम नहीं होती।
टायर साइज-
Hero splendor 125 में 80/100 -18 साइज के टायर देखने को मिलते हैं।
ब्रेक सिस्टम-
Hero splendor 125 मैं आगे और पीछे दोनों ड्रम ब्रेक देखने को मिलते हैं लेकिन कुछ वेरिएंट्स में सीबीएस ब्रेक भी देखने को मिलते हैं अब आप कैसी बाइक चाहते हैं वह आपके पैसे पर निर्भर करेगा।
डाइमेंशन और बजन-
वजन-
इस बाइक के एक्सट्रैक्ट वेरिएंट में 122 किलो वजन देखने को मिलता है और बाकी सब बाइक में लगभग 115 किलो वजन देखने को मिलता है।
सीट की ऊंचाई-
इस बाइक की सीट की ऊंचाई लगभग 785 mm है। इसलिए इस बाइक को छोटी हाइट वाले लोग भी चला सकते हैं।
इस बाइक में दी गई सुविधाएं-
बाइक को स्टार्ट करने का तरीका-
इस बाइक को दोनों प्रकार से स्टार्ट किया जा सकता है आप अगर चाहते हैं ठीक से स्टार्ट करना तो ठीक से भी स्टार्ट कर सकते हैं अगर आप सेल्फ से करना चाहते हैं तो इसमें सेल्फ की भी सुविधा दी गई है।
लाइट्स-
इस बाइक में हैलोजन हेडलैंप और drl दोनों प्रकार की लाइट देखने को मिलती है।
इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर-
Hero splendor 125 मैं एनालॉग स्पीडोमीटर और डिजिटल मीटर साथ ही साथ इंजन ऑयल के गेज की भी सुविधा दी गई है।
चलिए अब जानते हैं इसकी कीमत क्या है-
Hero splendor 125 की कीमत भारत में लगभग 80 हजार रुपए से स्टार्ट होकर के 91 हजार रुपए तक जाती है जो की एक्स शोरूम की कीमत है और अगर आप बीमा और कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट को लगाकर बाइक को खरीदने जाते हैं तो इसकी कीमत 1 लाख के लगभग हो सकती है।
नोट: यह बाइक चार कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगी-
चलिए जानते हैं इस बाइक की खूबियां और खामियों के बारे में-
खूबियां-
इस वाइफ की माइलेज बहुत बेहतरीन है
इस बाइक की रीडिंग बहुत आरामदायक है
यह बैक सेल्फ और किक दोनों से स्टार्ट हो जाती है
यह बाइक बजट फ्रेंडली है
हीरो की ब्रांड वैल्यू ज्यादा होने से पुरानी बाइक बिकने में आसानी होती है।
खामियां-
इस बाइक में आधुनिक फीचर्स की कमी है
इस बाइक की टॉप स्पीड 95 किलोमीटर प्रति घंटा है जो कि कम है
इस बाइक में केवल ड्रम ब्रेक्स हैं ब्रेंबॉस ब्रेक की कमी है
इस बाइक में टॉर्क बेहतर हो सकता था
Hero splendor 125 का पिकअप अच्छा नहीं है
FAQ SECTION-
Q1 Hero splendor 125 की कीमत क्या होगी!
A. 90 हजार से लेकर 100000 एक्स शोरूम कीमत
Q 2Hero splendor 125 की माइलेज क्या होगी!
A 60 से 65
Q 1 क्या Hero splendor 125 में BS 6 इंजन देखने को मिलेगा!
A हां
निष्कर्ष:
दोस्तों अगर आप एक ऐसी बाइक ढूंढ रहे हैं जो बजट फ्रेंडली हो और लॉन्ग ड्राइव के लिए अच्छी हो तो आप Hero splendor 125 की तरफ जा सकते हैं क्योंकि इस बाइक मेंआपको एक पावरफुल इंजन के साथ-साथ एक प्रीमियम लोक का डिजाइन भी देखने को मिलता है जिससे कि इस बाइक की परफॉर्मेंस भी अच्छी होती है अगर आप एक ऐसे व्यक्ति हैं जो बजट में एक लंबा ट्रैवल करना चाहते हैं तो आप इस बाइक को खरीद सकते हैं वैसे तो यह वक्त सभी के लिए उपयुक्त है लेकिन अगर आप विश्वसनीय बाइक ढूंढ रहे हैं जिससे आप लंबी दूरी तकट्रैवल कर सकें तो आप इस बात को जरूर खरीद सकते हैं!


