Honda ने किया कमाल,सिर्फ 80000 में लॉन्च की 180 किमी रेंज,80 टॉप स्पीड, 30 मिनट में फूल चार्ज होने वाली honda shine electric.. बाइक, मार्केट में मचाएगी धूम

Honda भारत में मचाने वाली है सनसनी क्योंकि कंपनी लॉन्च करने जा रही है honda shine electric जो hero splendor electric को देगी तगड़ा कंपटीशन

भारत के दो पहिया बाजार में एक बार फिर से धमाका करने आ रही है।  होंडा की इलेक्ट्रिक बाइक Honada shine electric इस बाइक ने बाजार में लांच होने से पहले ही सनसनी मचा दी है। यह बाइक ख़सतौर  पर उन लोगों के लिए बनाई गई है जिनका बजट कम है और साथ ही साथ जो अपना पैसा भी बचाना चाहते हैं। हाल ही में होंडा की तरफ से एक खबर आई है कि वह होंडा शाइन cammuter बाइक को इलेक्ट्रिक वर्जन में उतरने की तैयारी में है। इस बाइक का नाम honda shine electric बताया जा रहा है।कंपनी द्वारा बाइक का नाम तो रिवील कर दिया गया है लेकिन अभी तक उसका डिजाइन क्या है कैसी बाइक है। इसके बारे में ऑफिशियली कुछ नहीं बताया है लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस बात का अंदाज़ा लगाया जा रहा है।  इस बाइक का स्ट्रक्चर बैटरी और मोटर कितनी पावरफुल होगी चलिए जानते हैं आज के इस ब्लॉग में।

Honda shine electric
Honda shine electric

Honda shine electric की खास बातें Features & Highlights:

Honda shine electric, honda shine कैम्यूटर का इलेक्ट्रिक वर्जन है। कंपनी का कहना है कि वह 2030 तक अपनी 30% वाहनों को इलेक्ट्रिक वाहनों में बदल देगी। इस बाइक में लिथियम आयन की बैटरी देखने के लिए मिलेगी। जिसकी रेंज 180 किलोमीटर तक होगी। यह बाइक 30 मिनट में फुल चार्ज हो सकेगी। आईए जानते हैं इसकी विशेषताओं के बारे में विस्तार से

बैटरी और रेंज

Honda shine electric में लिथियम आयन की बैटरी देखने को मिलेगी। जिसकी पावर 3 kwh तक होगी। इस बाइक में दो बैट्री पैक देखने को मिलेंगे प्रत्येक बैट्री पैक में 1.5 kwh की बैटरी देखने को मिलेगी। अगर बैटरी कि हम चार्जिंग की बात करें तो यह बैटरी नॉर्मल चार्जर से पांच घंटे में फुल चार्ज हो जाएगी। अगर फास्ट चार्जिंग की बात की जाए तो यह बैटरी लगभग 30 मिनट में पूरी चार्ज हो जाएगी।

मोटर और परॉर्मेंसेस

बाइक में एक बहुत ही पावरफुल मोटर देखने को मिलेगा। जो 5.3 bhp या 4kwh का होगा। Honda shine electric 85 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड तक दौड़ सकती है। इस बाइक में सिंगल गियर ट्रांसमिशन सिस्टम भी दिया गया है। सिंगल गियर ट्रांसमिशन का मतलब होता है कि इसकी स्पीड और पहियों की स्पीड में कोई अंतर नहीं होता जितना स्पीड मीटर दिखती है उतनी ही स्पीड में बाइक चलती भी है।

अनुमानित कीमत

Honda shine electric STD की कीमत 80000 से लेकर के 130000 तक देखने को मिलेगी जो इस प्राइस पॉइंट पर काफी अच्छी है अगर इसका कंपैरिजन ओला S1 air से किया जाए तो वह भी समान ही है हालांकि ओला की स्पीड 117 किलोमीटर प्रति घंटा तक है लेकिन होंडा शाइन इलेक्ट्रिक में आपके लिए केवल 85 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार ही देखने को मिलेगी।

लॉन्च की संभावित तारीख

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के माध्यम से पता चला है कि Honda shine electric 2026 से 2028 के बीच में लॉन्च हो सकती है इस बाइक का फाइल पेटेंट हो चुका है और इसके डिजाइनिंग और मैन्युफैक्चरिंग पर काम किया जा रहा है। Honda कंपनी का कहना है कि वह 2030 तक अपनी 30 परसेंट सेल्स इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल के सेक्टर से लाना चाहते हैं। जो की कंपनी हमारे देश और पर्यावरण के लिए बहुत ही ज्यादा खुशी की बात है।

Honda shine electric
Honda shine electric


अन्य फीचर्स और डिजाइन

बाइक का डिजाइन पहले जैसे ही पारंपरिक बाइक की तरह देखने को मिलेगा इसमें कोई चेंज नहीं लाए जाएंगे, इस बाइक में क्रैडल फ्रेम होगा इसके दोनों तरफ बैटरियां रखी जाएंगे और दोनों बैटरियों के बीच में एयर कूलिंग सिस्टम भी दिया जाएगा जिससे मोटर और बैटरी गर्म होने से रोका जा सकेगा। इस बाइक में डिजिटल डिसप्ले के अलावा आगे डिस्क ब्रेक और पीछे की तरफ ड्रम ब्रेक, एलईडी हेडलाइट फोन कनेक्टिविटी भी देखने को मिलेगी जिससे बाइक की बैटरी के स्टेटस को चेक किया जा सकेगा। फोन कनेक्टिविटी के माध्यम से यह पता चलेगा कि बाइक कितने प्रतिशत है और यह कितनी दूरी तय कर सकेगी।

Honda का ev TARGET

कंपनी का लक्ष्य है कि 2030 तक कंपनी 30% वाहन इलेक्ट्रिक सेक्टर के बेचेगी। कंपनी का कहना है कि 2025 के अंत तक पहले मास प्रोडक्शन इलेक्ट्रिक व्हीकल का लॉन्च करेगी। कंपनी का तीसरा लक्ष्य है कि वह फ्यूचर में स्वैपरेबल बैटरी सिस्टम और चार्जिंग स्टेशंस जैसा इकोसिस्टम तैयार करेगी। कंपनी चाहती है कि भारत के कोने-कोने में उसके चार्जिंग स्टेशंस हो। जिससे भारत में ev सेक्टर को बढ़ावा मिले।

Honda shine electric क्यों खास है।

आईए जानते हैं होंडा शाइन इलेक्ट्रिक भारतीयों के लिए क्यों खास है। सबसे पहला कारण है होंडा की ब्रांड वैल्यू होंडा शाइन अब इसलिए खास है क्योंकि होंडा पर हर भारतीय का पहले से ही भरोसा है इसलिए इसे बे झिझक खरीदा जा सकता है। दूसरी खासियत यह है कि यह एक कैम्मूटर डिजाइन है जिसे भारतीय पहले से ही ज्यादा पसंद करते हैं। तीसरी खासियत यह है कि एक इलेक्ट्रिक बाइक है जिससे भारत का एक सेक्टर काफी तेजी से grow करेगा और भारत में एक इलेक्ट्रिक व्हीकल का माहौल बनेगा।

निष्कर्ष:

Honda shine electric एक भरोसेमंद इलेक्ट्रिक बाइक बनने जा रही है जो भारत के इलेक्ट्रॉनिक era में क्रांति लेकर आएगी। यह उन लोगों के लिए एक परफेक्ट बाइक है जिनका बजट काफी कम है। और जो कम मेंटेनेंस वाली बाइक को खरीदना चाहते हैं। क्योंकि इस बाइक का मेंटेनेंस चार्ज जीरो है। यह बाइक ऑनर और पर्यावरण दोनों के लिए ही एक वरदान साबित होगी।


Previous Post Next Post

Contact Form