दिल जीतने आ गई है सबकी चहेती बाइक Hero splendor electric अब होगा सबका सपना पूरा 20 रुपए में चलेगी पूरी 120 किलोमीटर

Hero splendor electric: भारत में लॉन्च डेट,कीमत,बैटरी और रेंज की पूरी जानकारी हिंदी में-


दोस्तों हर भारतीय की दिल की धड़कन हीरो स्प्लेंडर अब एक नए अवतार में आने वाली है इसका नाम है Hero splendor electric हीरो के इस अवतार की वजह से भारतीय वाहन बाजार में एक बार फिर से खलबली मच गई है। हीरो ने अपनी स्प्लेंडर को इलेक्ट्रिक वर्जन में लॉन्च करने का फैसला किया है। क्या होंगी hero splendor electric की विशेषताएं,कीमत,रेंज। जानेंगे पूरी जानकारी विस्तार से-यह भी पढ़ें

Hero splendor electric
Hero splendor electric


Hero splendor electric की लॉन्च date-


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हीरो स्प्लेंडर इलेक्ट्रिक 2026 के अंत में और 2027 के शुरुआत में लॉन्च हो सकती है। हालांकि hero Moto corp की तरफ से अभी तक कोई ऑफिशल अनाउंसमेंट नहीं हुई है। लेकिन जैसे ही पता चला कि हीरो स्प्लेंडर इलेक्ट्रिक बाजार में आएगी, उसी के मुताबिक यह अनुमान लगाये जा रहे हैं। फिलहाल तो कंपनी इस बाइक की रिसर्च और डेवलपिंग में लगी हुई है क्योंकि कंपनी नहीं चाहती कि कोई भी ऐसी कसर रह जाए। जो हीरो के ब्रांड वैल्यू को गिराए। जैसी फिलहाल हीरो स्प्लेंडर है इस प्रकार की हीरो स्प्लेंडर इलेक्ट्रिक को कंपनी लाना चाहती है।


आईए जानते हैं hero splendor electric की कीमत-

हीरो इस बाइक को बजट में लॉन्च करेगी, जिससे भारत में इस बाइक को ज्यादा से ज्यादा लोग खरीद सकें। भारत में इस बाइक की कीमत लगभग 90000 से लेकर 110000 तक रखी जाएगी। जिससे कि इस देश में जो भी व्यक्ति चाहे इस खरीद सके। और इस बाइक की कीमत कुछ पहलुओं पर निर्भर करेगी। जैसे रेंज, फीचर्स,और इसकी अन्य विशेषताएं।


बैटरी (battery)-

Hero splendor electric में 3 kwh से लेकर 4kwh तक की बैटरी देखने को मिलेगी जो की एक लिथियम आयन बैटरी होगी। और इस बैटरी कोघर पर चार्ज करने में 4 से 5 घंटे और फास्ट चार्जिंग करने पर 1 से 2 घंटे में पूरा चार्ज किया जा सकेगा।

यह भी पढ़ें

रेंज (range)-

Hero splendor electric की बैटरी को एक बार चार्ज करने पर 120 किलोमीटर तक चलाया जा सकेगा क्योंकि एक नॉर्मल घरेलू कार्य या छोटी-मोटी दूरी के लिए बहुत सही है अगर आप लॉन्ग राइड की दीवानी है तो यह बाइक आपके लिए बिल्कुल भी नहीं है तो आप भी अन्य वाइफ की तरफ रुझान कर सकते हैं।


संभावित फीचर्स -


Hero splendor electric मैं आपके लिए डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने के लिए मिल सकता है जो कि आजकल प्रत्येक इलेक्ट्रिक बाइक में देखने को मिलता है।

Hero splendor electric के लिए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी देखने को मिल सकती है यह भी आजकल हर सेगमेंट की बाइक में देखने के लिए मिलती है जो आजकल कंपलसरी हो गई है।

Hero splendor electric में आपके लिए एक नया फीचर नेविगेशन सपोर्ट देखने को मिलेगा यह फीचर्स फ्यूचर में आने वाले सभी बाइक्स में देखने के लिए मिलेगा।

Hero splendor electric में रिमूवेबल बैट्री पैक की सुविधा देखने को मिलेगी। इसका मतलब यह हुआ कि आप बैटरी को जब चाहे निकाल सकते हो इसका फायदा यह है कि अगर एक बैटरी डिस्चार्ज हो जाती है तो आप उसे बैटरी को निकाल कर दूसरी बैटरी को इंस्टॉल कर सकते हो।


Regenrative Braking system-

Hero splendor electric मैं आपके लिए रीजेनरेट ब्रेकिंग सिस्टम देखने को मिलेगा इसका मतलब है जब भी आप इस बाइक में ब्रेक लगाएंगे तब तब आपकी बाइक की बैटरी चार्ज होगी।


Headlight-

बाइक में led हैडलाइट और led टेल्लाइट देखने को मिल सकती है। जिससे बाइक का लुक एनहांस होगा और साथ ही साथ घनघोर अंधेरे में भी साफ दिखाई दिया जा सकेगा।


परफॉरमेंस-

Hero splendor electric में 6 kwhसे लेकर के 9 kwh तक का मोटर दिया जाएगा। जो बाइक को इसकी अधिकतम स्पीड तक पहुंचाने का कार्य करेगा।

Hero splendor electric
Hero splendor electric


थार जैसी कार tata sumo

Hero splendor electric क्यों खरीदनी चाहिए-


पेट्रोल की कीमत-

हमारे लिए हीरो स्प्लेंडर इलेक्ट्रिक इसलिए खरीदनी चाहिए क्योंकि बाजार में पेट्रोल की कीमतों में इजाफा होता ही जा रहा है। इस कारण हमारी जेब पर भी तगड़ा असर पड़ता है, अगर हमारे पास Hero splendor electric है तो यह असर हमारी जेब पर बिल्कुल भी नहीं पड़ने वाला।


मेंटिनेस कॉस्ट-

Hero splendor electric एक इलेक्ट्रिक बाइक है इसलिए इसका मेंटिनेस कॉस्ट भी काफी कम है क्योंकि इस बाइक में कम से कम कमी आती है। और इसकी सर्विसिंग भी करने की जरूरत नहीं पड़ती। जिससे इसकी मेंटिनेस कॉस्ट काफी कम है।


पर्यावरण-

Hero splendor electric एक इलेक्ट्रिक बाइक है इसीलिए ही यह बाइक प्रदूषण नहीं करती है। इसी कारण से यह वाइक पर्यावरण के अनुकूल है।


Hero पर भरोसा-

क्योंकि हीरो एक वेलकम ब्रांड है इसीलिए हर भारतीय इस ब्रांड पर विश्वास करता है। क्योंकि हीरो ने कई सारी ऐसी मोटरसाइकिल इस देश को दी है जिससे भारतीयों के बाइक लेने का सपना को पूरा किया है।


निष्कर्ष-

Hero splendor electric ग्राहकों के लिए एक शानदार विकल्प है जिनका बजट कम है। जो काम बजट में एक hero जैसी भरोसेमंद बाइक खरीदनी चाहते हैं। अगर आप एक इलेक्ट्रिक बाइक खरीदनी चाहते हैं,लेकिन आपका बजट कमजोर हैं। तो आप इस बाइक को खरीद सकते हैं।


FAQs-

Q.1 Hero splendor electric की कीमत क्या होगी

A . 90 से 1 लाख 10 हजार

Q.2 Hero splendor electric कब लॉन्च होगी

A.2027 तक

Q.3 इसकी रेंज क्या होगी।

 A 120 किलोमीटर

Q.4 इसकी बैटरी कितनी पावरफुल है।

A.3kwh से 4kwh

Q.5 यह कितनी देर में चार्ज होगी।

A.4 से 5 घंटे में



Previous Post Next Post

Contact Form