Royal enfield guerrilla 450 भारत में कब लॉन्च होगी और क्या है इसकी खासियत जानेंगे विस्तार से।
रॉयल एनफील्ड नाम तो सुना ही होगा इसी नाम को एक बार फिर से ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए रॉयल एनफील्ड ने अपनी नई बाइक लॉन्च करदी है। इस बाइक का नाम है Royal enfield guerrilla 450 यह बाइक परफॉर्मेंस और टेक्नोलॉजी का तगड़ा मेल है। क्योंकि इस बाइक में दमदार इंजन तो है ही साथ ही साथ टेक्नोलॉजी भी शानदार है अगर आप एक ऐसे व्यक्ति हैं जिसको बाइक चलाने का शौक है तो royal enfield guerrilla 450 आपके लिए ही बनी है। आईए जानते हैं इस बाइक के फीचर्स स्पेसिफिकेशंस कीमत और माइलेज के बारे में विस्तार से
हम इस आर्टिकल में जानेंगे-
✅ इंजन और परफॉर्मेंस के बारे में-
✅डिजाइन और स्टाइल के बारे में-
✅ माइलेज के बारे में-
✅ कीमत के बारे में-
और अंत में इसका निष्कर्ष जिसमें हम आपको बताएंगे की ये बाइक आपको खरीदनी चाहिए या नहीं।
आइए जानते हैं।
![]() |
| Royal enfield guerrilla 450Read this |
इंजन और परफॉर्मेंस-
इंजन-
Royal enfield guerrilla 450 मैं 452 सीसी का लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो की बहुत ही ज्यादा पावरफुल इंजन है। चलिए जानते हैं यह कितनी पावर जेनरेट करता है।
शक्ति (power)-
क्योंकि यह 452 सीसी का इंजन है इसीलिए यह लगभग 40 ps की शक्ति उत्पन्न करता है। आईए जानते हैं यह कितना टॉर्क प्रोड्यूस करता है।
टॉर्क(tork)-
जैसे कि आपने देखा यह 40ps की शक्ति उत्पन्न करता है इसी कारण यह 40 nm का टॉर्क भी प्रोड्यूस करता है।
गियर बॉक्स(gear box)-
Royal enfield guerrilla 450 मैं 6 गियर बॉक्स दिए गए हैं जो इसको इसकी अधिकतम स्पीड तक पहुंचाने में हेल्प करते हैं।
डिजाइन और स्टाइलिंग-
हेड लैंप (headlamp)-
Royal enfield guerrilla 450 मैं रेट्रो स्टाइल led हेडलैंप दिए गए हैं जो इस बाइक को बिल्कुल रेट्रो बनाते हैं।
फ्यूल टैंक(fuel tank)-
Royal enfield guerrilla 450 में Teardrop आकार का फ्यूल टैंक दिया गया है। जिसकी कुल क्षमता 11 लीटर है।
शीट (sheet)-
इस बाइक में सिंगल सीट सेटअप दिया गया है इसका मतलब इस बाइक पर एक ही व्यक्ति बैठ सकता है।
इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर (instrument cluster)
Royal enfield guerrilla 450 मैं नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिलेगा क्योंकि उन डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर से थोड़ा डिफरेंट होगा।
लुक (look)-
इस बाइक का लुक अर्बन लुक होगा।ऐसा लुक बहुत ही कम bikes में देखने को मिलता है।
सस्पेंशन और ब्रेकिंग-
सस्पेंशन(suspension)
में आगे के लिए upside down फॉर्क्स और पीछे के लिए मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं।
ब्रेक(brake)-
Royal enfield guerrilla 450 में आगे और पीछे दोनों तरफ डिस्क ब्रेक देखने को मिलेंगे।
अन्य फीचर्स(other Features)-
Navigation-
Royal enfield guerrilla 450 में turn by turn यानी कि ट्रिपर नविगेशन दिया जाएगा। जो केवल रॉयल एनफील्ड की bikes में ही देखने को मिलता है।
कनेक्टीविटी (connectivity)-
Royal enfield guerrilla 450 में ब्लूटूथ connectivity भी देखने को मिलेगी।
चार्जिंग(charging port)-
बाइक में usb चार्जिंग पोर्ट दिया गया है जो आजकल सामान्य है।
मीटर(meter)-
Royal enfield guerrilla 450 में डिजिटल स्पीडोमीटर और टेकोमीटर दिया गया है।
वजन(weight)-
Royal Enfield guerilla 450 में 185 किलो वजन देखने को मिलता है।
माइलेज (mileage)-
Royal Enfield guerilla 450 1 लीटर पेट्रोल में 25 से 30 किलोमीटर की दूरी तय करती है।
और इसकी top speed भी 140 से 150 किलोमीटर प्रतिघंटा है।
![]() |
| Royal enfield guerrilla 450 |
आइए अब जानते है, कि ये कब लॉन्च होगी-
Royal enfield guerrilla 450 की एक्स शोरूम कीमत लगभग 2 लाख 60000 से लेकर के 2 लाख 80 हजार के बीच है। और अगर इसकी लांचिंग की बात करें तो यह भारत में पहले से ही लॉन्च हो चुकी है और आपको रॉयल एनफील्ड की प्रत्येक एजेंसीज पर यह बाइक आपको देखने को मिल जाएगी।
निष्कर्ष(Conclusion)-
Royal enfield guerrilla 450 उन बाइकर्स के लिए है जो क्लासिक फील चाहते हैं। लेकिन कुछ एडवांस फीचर्स भी। हालांकि एक कमी जो यूजर्स के लिए निराश कर सकती है वो है इसका फ्यूल टैंक जो 11 लीटर का है। यह लंबी दूरी की यात्रा करने पर बार-बार भरना पड़ सकता है। लेकिन इसके नए फीचर्स इसकी सारी कमियों को दबा देते हैं।
Royal enfield guerrilla 45: FAQs-
Q.1 Royal enfield guerrilla 45 का इंजन कितनी cc का है-
A.452 cc का
Q.2 इस बाइक की माइलेज कितनी है-
A.25 से 30 किलोमीटर
Q.3 इस बाइक की कीमत कितनी है-
A.260000 से 280000 तक
Q 4 इस बाइक के फ्यूल टैंक में कितनी पेट्रोल भरी जा सकती है-
A.11 लीटर
Q.5 क्या इस बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी है-
हां

