TVS Apache RTX 310 की भारत के बाजार में धमाकेदार एंट्री दे डाला Bmw का पावरफुल इंजन
दोस्तों भारत में बाइक लवर के लिए एक खुशी की खबर है। हाल ही में TVS ने अनाउंसमेंट की है, की वह TVS Apache RTX 310 लॉन्च करने वाले हैं। यह खबर सुनते ही भारत के युवाओं के बीच में खुशी का माहौल है क्योंकि टीवीएस इस बाइक में बीएमडब्ल्यू का बहुत ही पावरफुल और जबरदस्त इंसान देने वाली है। यह इंजन बीएमडब्ल्यू और टीवीएस ने मिलकर पार्टनरशिप में बनाया है। और इस बाइक का लुक इतना धांसू है की देखने वालों की आंखें फटी की फटी रह जाती है
![]() |
| TVS Apache RTX 310 |
TVS Apache RTX 310 मुख्य विशेषताएं ( Main Features)
TVS Apache RTX 310: कब लॉन्च हुआ(Launch Date)
TVS Apache RTX 310 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है लेकिन अभी यह बाइक कुछ ही टीवीएस एजेंसी पर उपलब्ध है पूरे भारत में पहुंचने के लिए इस बाइक को अभी समय लग सकता हैअगर आप इस बाइक को खरीदना चाहते हैं तो आप टीवीएस की वेबसाइट पर जाकर के या किसी एजेंसी पर जाकर के बुक कर सकते हैं।
TVS Apache RTX 310: कीमत(Price)
TVS Apache RTX 310 की x शोरूम कीमत लगभग 2.65 हजार से लेकर 2.75 तक बताई गई है। जोकि बाइक के लुक्स और stability को देखते हुए अच्छी है। भारत में बाइक की कीमत उसकी परॉर्मेंसेस और लुक्स से डिसाइड होती हैं। जोकि होना भी चाहिए।
TVS Apache RTX 310: इंजन और परफॉर्मेंस
( Engine and Performance)
TVS Apache RTX 310 इसलिए खाश है, क्योंकि इस बाइक में bmw का जो Bmw G 310 R में मिलता है इंजन इस्तेमाल किया गया है। में बॉडी तो टीवीएस की है। लेकिन DNA BMW का है।
यही Apache RR 310 में भी प्रयोग किया गया है। लेकिन इस इंजन को इस बाइक में प्रयोग करने के लिए अपडेट किया गया है। बाइक में 312.7 cc का सिंगल सिलेंडर लिक्विड cooled इंजन दिया गया है। यह बाइक 34 PS @9700 की पॉवर जेनरेट करता है। और ये बाइक 27 nm @7700 rpm टॉर्क जनरेट करता है। बाइक में 6 गियर स्पीड दिए गए हैं। जिससे ये बाइक 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार केवल 2.8 सेकंड में पकड़ लेती है। बाइक में 3 मोड्स दिए गए हैं, जो प्रत्येक मौसम के हिसाब से बाइक को मैनेज कर लेती है। बाइक में rain mode दिया गया है, जो बरसात के मौसम में ज्यादा ग्रिप बनाता है। और sports mode पूरी जबरदस्त परफॉर्मेंस दिखता है। और बाइक में Tracke mode दिया गया है जिस बाइक एक्स्ट्रा पावर बनाती है।
TVS Apache RTX 310: डिजाइन और स्टाइल( Design and Style)
Tvs ने इस बाइक के डिजाइन और स्टाइल में कोई कसर नहीं छोड़ी है जिससे किसी ग्राहक की इच्छा पूरी ना हो सके टीवीएस ने TVS Apache RTX 310 को उन युवाओं को ध्यान में रखकर बनाया है, जो स्पोर्टी बाइक पसंद करते हैं
बाइक के प्रमुख फीचर्स
एलईडी headlight और DRLS
मस्कुलर टैंक
और डुअल tone graphic जो इस बहुत खास बनाते है ।इसका लुक तो इतना ज्यादा बेहतरीन है, की ये हर व्यक्ति का ध्यान अपनी तरफ खींच लेती है।
![]() |
| TVS Apache RTX 310 |
TVS Apache RTX 310: टेक्नोलॉजी और फीचर्स( Technology And Features)
TVS Apache RTX 310 में
Full colour tft डिस्प्ले
डुअल चैनल abs
The throttle feature
स्लीपर clutch
Adjustable suspension system और सबसे खास बात इसमें x connect का ऑप्शन दिया गया है। जिससे बाइक कनेक्ट हो जाती है और इसी app से बाइक को मैनेज किया जा सकता। इसी app के माध्यम से navigation calls और messages bike की स्क्रीन पर ही देखी जा सकती है।
TVS Apache RTX 310: ब्रेकिंग और सस्पेंशन( braking and suspension)
Tvs ने TVS Apache RTX 310 में कोई कसर नहीं छोड़ी जिस कंपनी के गुडविल पर असर पड़े। Tvs ने TVS Apache RTX 310 में इस तरह के ब्रेक दिए हैं। जिससे बाइक के परॉर्मेंसेज में कोई गड़बड़ी ना हो, और पीछे का suspension Adjustable दिया गया है, जिससे इसे परिस्थिति के हिसाब से मैनेज किया जा सके।
TVS Apache RTX 310: कंपटीटर (Comptitor)
इंडियन मार्केट में इस बाइक के कई कंपटीटर पहले से ही मौजूद है। लेकिन बो सभी इस बाइक के मामले में यहां नहीं टिक सकती क्योंकि बाकी बाइक की कीमत इस बाइक से ज्यादा है। ये रहे कुछ कंपटीटर
Kawasaki Ninja 300 ₹3.43 लाख 296cc
KTM RC 390 ₹3.18 लाख 373cc
Yamaha R3 ₹4.65 लाख 321cc
BMW G310 RR ₹3.05 लाख 313cc
TVS Apache RTX 310 इन सभी से अच्छी परफॉर्मेंस कम पैसों में से सकती है।
TVS Apache RTX 310 : निष्कर्ष
क्या आप एक ऐसी बाइक खरीदना चाहते हैं, जो स्टाइलिश हो, दमदार हो, किफायती हो, भारत के सड़कों के लायक और अच्छी स्पीड से दौड़ने वाली हो तो TVS Apache RTX 310 खाश आपके लिए ही बनाई गई है। इस बाइक को चलाने के बाद अन्य बाइक की तरफ ध्यान ही देना बंद कर देंगे। स्टूडेंट्स के लिए भी ये कर बहुत अच्छी है। इस बाइक को चलाने के बाद व्यक्ति का छोड़ने का मन ही नहीं होता।
Tags:
BIKES

