Bajaj ने किया कमाल बहुत ही कम प्राइस में लॉन्च की bajaj pulsar ns 125 अबतक की सबसे जबरदस्त बाइक

भारत के युवाओं के दिल पर छाने आ गई है pulsar हमेशा से युवाओं कि पसंद रही है,क्योंकि बजाज ने पल्सर के बहुत सारे मॉडल लॉन्च किए हैं। जिन्होंने युवाओं के दिल पर राज किया है। इसी कड़ी में बजाज ने अपनी नई पल्सर लॉन्च की है,जिसका नाम bajaj pulsar NS 125 है। इस बाइक का स्पोर्टी लूक और इसके एडवांस फीचर्स आज की यूथ को अपनी ओर आकर्षित करती है। इस बाइक को बजाज ने बजट फ्रैंडली रखा है। इस बाइक की कीमत इतनी ज्यादा किफायती हैं कि भारत का हर व्यक्ति इस बाइक को खरीद सकता है।

bajaj pulsar NS 125
bajaj pulsar NS 125

bajaj pulsar NS 125: Highlights

✅बाइक की कीमत

✅बाइक का डिजाइन

✅बाइक का इंजन और परफॉर्मेंस

✅ माइलेज और फ्यूल पर्याप्तता

✅बाइक की लॉन्चिंग डेट

✅ यूजर्स का क्या कहना है

bajaj pulsar NS 125: कीमत(Price)

Bajaj auto द्वारा इस   bajaj pulsar NS 125 का एक्स शोरूम प्राइस लगभग एक लाख रूपए है लेकिन जब आप इस बाइक को किसी एजेंसी से खरीदने जाते हैं तो इस बाइक का प्राइस आपके लिए 125000 से लेकर के 135000 के बीच में पड़ेगा। ऐसा इसलिए होता है बाइक की कीमत के साथ टैक्स बीमा और बहुत सारे चार्ज ऐड होते हैं इस प्रकार से ऑन रोड कीमत बढ़ जाती है।

bajaj pulsar NS 125: डिजाइन ( design )

bajaj pulsar NS 125 का डिजाइन इतना बेहतरीन है, की आप भी इसके दीवाने हो ही जाएंगे। क्योंकि इस बाइक ने मस्क्यूलर टैंक के साथ इसमें led लाइट दी गई हैं।  और इस बाइक का स्पोर्टी लूक इसे इस सेगमेंट में एक अलग ही पहचान बनाती है। बाइक के मुख्य डिजाइन हाईटलाइट 
Led tail lights
Sporty graphic
Coloured graphic
Sharp style
Big alloy wheels And More

bajaj pulsar NS 125: इंजन और परफॉर्मेंस- 

Pulsar NS125 में 124.7 cc का liquid cooled BS6 इंजन मिल जाता है।
जो 11.8ps की पावर और 11 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।इस बाइक में 5 गियर बॉक्स दिए गए हैं जो उसकी अधिकतम स्पीड तक पहुंचने में हेल्प करते हैं। यह बाइक रोड पर स्मूथ रनिंग करती है जिससे ड्राइवर के लिए कोई प्रॉब्लम नहीं होती और इस बाइक का पिकअप भी काफी हाई है जिससे वेली भी लगाई जा सकती है। क्योंकि यह एक 125cc सेगमेंट की बाइक है इसलिएयह बाइक 60 किलोमीटर प्रति घंटा की गिरफ्तार पकड़ने में 6 सेकंड तक का समय ले लेती है। इस बाइक की क्लास और गैर से बहुत ही ज्यादा अच्छे हैं जिससे कहीं भी चलाने में कोई भी दिक्कत नहीं होती है।

Bajaj pulsar NS 125: माइलेज और फ्यूल पर्याप्तता 

 Bajaj Pulsar NS125 माइलेज और परफॉर्मेंस की दृष्टि से एक बेहतरीन बाइक है यह बाइक 1 लीटर पेट्रोल में लगभग 55 किलोमीटर चल सकती है जो की इस प्रकार की हैवी बाइक के लिए काफी अच्छी है। इस बाइक में एक बार में 12 मी पेट्रोल भारी हो सकती है और एक बार फुल टैंक करने के बाद आप 600 किलोमीटर तक की यात्रा आसानी से कर सकते हैं। लेकिन माइलेज इस बात पर भी निर्भर करती है कि आप बाइक किस तरह से चलाते हैं। 
bajaj pulsar NS 125
bajaj pulsar NS 125

Bajaj pulsar NS 125: राइडिंग एक्सपीरियंस( riding experience)

Bajaj pulsar NS 125 मैं एक जबरदस्त और कंफर्टेबल सीट दी गई है। बैटरी सेट की पोजिशनिंग कुछ इस प्रकार है कि आप पूरा दिन इस बाइक को चलाएं लेकिन आप  नहीं सकते , यह बाइक लंबी दूरी की यात्रा के लिए भी एक परफेक्ट बाइक है कि किसका डिज़ाइन माइलेज और पावर मिलकर ही इसे पल्सर बनाते हैं। इस बाइक में मोनो शॉप सस्पेंशन सिस्टम दिया गया है जोशी सिटी रोड के लिए और भी ज्यादा बेहतरीन बनता है।

Bajaj pulsar NS 125 ब्रेक और अन्य फीचर्स

Bajaj pulsar NS 125 मैं आगे के लिए डिस्क ब्रेक और पीछे ड्रम ब्रेक दिए गए हैंहालांकि इसमें अभी भी एब्स ब्रेक देखने को नहीं मिले हैं लेकिन इसमें इतना बदलाव किया जा सकता है। लेकिन जब ब्रेक लग जाते हैं तो यह काफी अच्छे से लग जाते हैं, बाइक में एलॉय व्हील्स दिए गए हैं जो की ट्यूबलेस टायर है।
पल्सर एनएस केवल एक ही वेरिएंट में उपलब्ध है लेकिन इसके चार कलर मार्केट में उपलब्ध है
Feiry orange
Burnt red
Blue
Gray

Bajaj pulsar NS 125 क्यों खरीदनी चाहिए

दमदार प्रदर्शन 125 सेगमेंट में सबसे बढ़िया
शानदार लुक बाकी बजाज पल्सर की तरह शानदार लुक
भरोसेमंद ब्रांड के साथ-साथ पावरफुल नेटवर्क ही इस कंपनी को खास बनाते हैं। हम सभी का बाजार से पहले से ही इतना ज्यादा भरोसा है कि हम इसके प्रोडक्ट को बिना ज्यादा सोच समझ ले सकते हैं जो यह क्लेम करती है वह देती है इसी बात का भरोसा करते हुए हम बाजाज से माल खरीदते हैं।

बजाज पल्सर एनएस 125 कौन खरीद सकता है।

कॉलेज स्टूडेंट्स या फिर ऐसे व्यक्ति जिन्हें कम पैसे में एक स्पोर्टी लुकिंग बैक चाहिए इसका परफॉर्मेंस और माइलेज दोनों बेहतर हो। यह बाइक उन लोगों के लिए भी पसंद आ सकती है जो स्टंट करते हैं लेकिन इसमें कुछ कमियां भी हैं इसे पीछे का टायर थोड़ा पतला है यह स्टंट के हिसाब से थोड़ा चौड़ा होना चाहिए था।

निष्कर्ष:

अगर आप 125cc सेगमेंट में एक ऐसी बात चाहते हैं जिसका डिजाइन स्कूटी हो लुक भी बेहतरीन हो इंजन भी पावरफुल हो और पैसे भी कंपनी तो यह बाइक आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है क्योंकि इस बाइक को रफ्तार का बाप भी किया जाता है क्योंकि 125 सही सी सेगमेंट में ऐसी कोई सी बाइक नहीं है जो इसकी टक्कर ले सके। यह ब्लॉग पढ़कर आपको कैसा लगा कमेंट में जरूर बताएं और पेज को फॉलो भी करें।


Previous Post Next Post

Contact Form