Ather Rizta 2025: अबतक का सबसे अच्छा फैमिली स्कूटर हुआ लॉन्च-
भारतीय दो पहिया बाजार में एक बार फिर से धमाका करते हुए एथेर एनर्जी ने एंट्री की है ऑथर एनर्जी ने अपना नया स्कूटर लॉन्च करने की घोषणा की है जिसका नाम Ather Rizta 2025 है। ए स्कूटर पूरी तरह से एक फैमिली को ध्यान में रख करके बनाया गया है इस स्कूटर में बसे अभी खासियत देखने को मिल जाएंगे जो एक फैमिली के लिए चाहिए चाहे बड़ा बूट स्पेस हो या फिर इसकी माइलेज।
कंपनी ने इस स्कूटर को शानदार माइलेज शानदार बूट स्पेस और स्टाइलिश डिजाइन के साथ मार्केट में उतरने के लिए तैयारी कर ली है यह स्कूटर दो वेरिएंट्स में देखने को मिलेगाएक की रेंज हो गई 123 किलोमीटर और दूसरे की रेंज होगी 160 किलोमीटरमतलब यह है एक बार चार्ज होने पर इतनी दूरी तय कर सकता है Ather Rizta की अधिकतम स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटा होगी और यह ऐसे कई स्मार्ट फीचर से लैस होगा जो आज तक अन्य स्कूटर में देखने के लिए नहीं मिले हैं आई दोस्तों जानते हैं इस स्कूटर के बारे में विस्तार से।
![]() |
| Ather Rizta 2025 |
कंपनी ने इस स्कूटर को शानदार माइलेज शानदार बूट स्पेस और स्टाइलिश डिजाइन के साथ मार्केट में उतरने के लिए तैयारी कर ली है यह स्कूटर दो वेरिएंट्स में देखने को मिलेगाएक की रेंज हो गई 123 किलोमीटर और दूसरे की रेंज होगी 160 किलोमीटरमतलब यह है एक बार चार्ज होने पर इतनी दूरी तय कर सकता है Ather Rizta की अधिकतम स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटा होगी और यह ऐसे कई स्मार्ट फीचर से लैस होगा जो आज तक अन्य स्कूटर में देखने के लिए नहीं मिले हैं आई दोस्तों जानते हैं इस स्कूटर के बारे में विस्तार से।
Ather Rizta 2025 Main features: क्या है इसमें खास-
Battery And Range(बैटरी और रेंज)
Ather Rizta 2025: मैं दो प्रकार की बैटरी देखने को मिलती है पहली बैटरी 2.9 kwh की है जो लगभग एक बार चार्ज होने में 123 किलोमीटर तक की दूरी तय करती है और दूसरी बैटरी 3.7 kwh की है जो एक बार चार्ज होने में लगभग 160 किलोमीटर तक की दूरी आसानी से तय कर सकती है ऐसा कंपनी का क्लेम है यूजर्स का क्या कहना होगा लांच होने के बाद पता चलेगा। यह स्कूटर अगर फास्ट चार्जिंग के साथ चार्ज किया जाता है तो 4 घंटे में पूरा चार्ज हो सकेगा और स्कूटर की अधिकतम स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटा तक है।
Ather Rizta 2025 में कितना बूट स्पेस है
Ather Rizta 2025 में लगभग 34 लीटर का सीट के नीचे बूट स्पेस दिया गया है इसलिए इस स्कूटर के साथ परिवार के साथ ट्रैवल करना काफी आसान है इतना ज्यादा बूट स्पेस आज तक किसी स्कूटर में देखने को नहीं मिला।
Moter and performance ( मोटर और परॉर्मेंसेस)
इस स्कूटर में परमानेंट मैग्नेट सिंच्रोनो मोटर दिया गया है जो लगभग 4.3 किलोवाट की पावर जेनरेट करता है जिससे 22nm यानी न्यूटन मीटर का टॉर्क भी जेनरेट होता है Ather Rizta 2025 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने के लिए केवल 3.9 सेकंड का समय लेता है और साथ ही साथ इसमें डिजिटल फोक कंट्रोल और एयर कूल्ड सिस्टम दिया गया है।अगर मोटर को पावर की दृष्टि से देखा जाए तो यह स्कूटर एक पावरफुल स्कूटर कहलाया जाएगा।
![]() |
| Ather Rizta 2025 |
अगर हम इंजन की दृष्टि से जाने तो 4.3 kw की मोटर का मतलब 110 सीसी के इंजन के बराबर होता है। Pmsm का मतलब कम बैटरी खर्चे में लंबी लाइफ देना होता है।
Design And Style (डिजाइन और स्टाइल)
Ather Rizta 2025 खासकर उन लोगों के जरूरत को देखकर बनाया गया है जो कम खर्चे में एक स्टाइलिश स्कूटर खरीदना चाहते हैं। साथ ही साथ वह चाहते हैं कि वह अपनी फैमिली के लिए एक शानदार सा स्कूटर खरीद पाए जिससे वह पूरे परिवार के साथ यात्रा कर सकें। Ather Rizta 2025 का लुक ज्यादा फ्यूचरिस्टिक नहीं है यह एक सिंपल और साधारण स्कूटर है डिजाइन के हिसाब से, इस स्कूटर में लंबी चौड़ी सीट दी गई है जिससे काफी ज्यादा बूट स्पेस मिल जाता है स्कूटर में एलईडी लाइट्स और दर्स हेडलाइट यानी की डेट टाइम रनिंग लाइट जैसा नए डिजाइन देखने के लिए मिल जाती है Ather Rizta 2025 की बिल्ड क्वालिटी काफी अच्छी है इसकी मजबूत बॉडी और फिनिशिंग इसे और भी ज्यादा खास बनाती है।
Ather Rizta मैं तीन शानदार कलर ऑप्शन दिए गए हैं
पहला है कॉस्मिक ब्लैक
दूसरा है साल्ट व्हाइट
और तीसरा स्टील ग्रे
जबकि इसके स वेरिएंट में कुछ एक्स्ट्रा ग्राफिक्स देखने के लिए मिल जाते हैं।जिसमें वाइब्रेट ऑरेंज कलर भी देखने के लिए मिलता है इस स्कूटर में 12 इंच के एलॉय व्हील से दिए गए हैं जो न केवल इसके लोक को बढ़ाते हैं साथ ही साथ सड़क पर ग्रिप बना करके चलते हैं।
![]() |
| Ather Rizta 2025 |
Ather Rizta 2025 में क्या अलग है जो औरों में नहीं है।
इस स्कूटर में एक नया फीचर दिया गया है जो केवल अथर के स्कूटर में देखने के लिए मिलता है जिसका नाम है स्किड कंट्रोल यह फीचर खासकर बरसात के मौसम के लिए दिया गया है जो पहियों के लिए खास ग्रिप देता है जिससे बाइक फिसलने से बचती है।
Ather Rizta 2025 मैं दूसरा फीचर दिया गया है ऑटो होल्ड यह फीचर ढलान जगह पर खड़े हुए स्कूटर को नीचे ढलने से बचाता है यह एक प्रकार का ऑटो ब्रेक होता है जो सिचुएशन के हिसाब से खुद ही लग जाता है।
इस स्कूटर में तीसरा फीचर है वह है इसका मोबाइल एप इस स्कूटर का मोबाइल एप बहुत सारी चीज कंट्रोल कर सकता है जैसे रीडिंग का एनालिस्ट बता सकता है लाइव लोकेशन ट्रैकिंग कर सकता है बैटरी की हेल्थ बता सकता है और चोरी हो जाने पर स्कूटर की लोकेशन बता सकता है इस ऐप के माध्यम से फोन में आए हुए कॉल और एसएमएस को स्कूटर की स्क्रीन पर दिखा सकता है।
इस स्कूटर में यूएसबी पोर्ट भी दिया गया है जिससे चलते-चलते फोन भी चार्ज किया जा सकता है यह फीचर अगर आप लंबी दूरी की यात्रा करते हैं तो आपके लिए बहुत ही ज्यादा जरूरी है। इस स्कूटर में रिवर्स मोड यानी रिवर्स गियर दिया गया है इस गियर के माध्यम से स्कूटर पीछे भी जा सकता है।Also read this
लॉन्च डेट और कीमत(Launch Date And price)
Ather Rizta 2025 का नया मॉडल सितंबर 2025 तक लॉन्च हो जाएगा जो बहुत सारे अपग्रेडेशन के साथ आएगावैसे तो यह वेरिएंट 2023 में ही लॉन्च हो चुका है Ather Rizta 2025 के तीन नए वेरिएंट लांच होने की संभावना है जिनके कीमत क्रमशः 110000 से लेकर के 150000 तक है अब आपकी बारी है आपको कौन सा खरीदना है।
यह स्कूटर किसके लिए बेस्ट है
Ather Rizta 2025 उन लोगों के लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता हैजो कम बजट में स्टाइलिश और शानदार स्कूटर खरीदने की कामना रखते हैं यह स्कूटर उन लोगों के लिए भी खास है जो फैमिली ट्रैवल करते हैं इस स्कूटर में 34 लीटर का स्पेस दिया गया है जिससे फैमिली के साथ ट्रैवल करने में काफी आसानी हो सकती है। अगर आप एक स्टूडेंट हैं और कॉलेज जाते हैं या आप एक दुकानदार हैं या फिर आप एक एंप्लॉय हैं अपने ऑफिस जाते हैंतो यह स्कूटर आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। अगर आप एक ऐसे व्यक्ति हैं जो कम पैसे में ज्यादा फीचर्स वाला स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो Ather Rizta 2025 आपके लिए ही है।
निष्कर्ष:Ather Rizta 2025
Ather Rizta 2025 एक इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो खासकर फैमिली ट्रैवल करने वालों के लिए बनाया गया है यह स्कूटर एक बार चार्ज होने पर लगभग 160 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकता है और इसकी अधिकतम स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटा है अगर आप एक ऐसे व्यक्ति हैं जो कम पैसों में एक शानदार लुक वालाऔर बहुत सारे फीचर्स वाला स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो Ather Rizta 2025 आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।
Tags:
BIKES


