बाजार में आ गया 161 किलोमीटर रेंज देने वाला स्कूटर ,1.47 लाख कीमत,उड़ा देगा कंपनियों की नींद, जाने डिटेल्स हिंदी में

Ather 450S Electric Scooter भारत के बाजार में ग्राहकों के लिए एक मजबूत ऑप्शन बन चुका है। ये स्कूटर ना केवल एक परफॉर्मेंस देता है बल्कि इसकी बैटरी भी बहुत ज्यादा पावरफुल है। कंपनी इस स्कूटर में कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहती जिससे कंपनी की छबि पर असर पड़े। इस स्कूटर में परफॉर्मेंस के साथ शानदार फीचर्स दिए गए हैं, जो इसको प्रत्येक स्कूटर से अलग बनाती है। कंपनी का दावा है ,ये स्कूटर एक बार चार्ज होने पर 161 किलोमीटर तक चल सकता है। इतनी दूरी इस स्कूटर का कोई प्रतिद्वंदी नही चल सकता है।

Ather 450S Electric Scooter
Ather 450S Electric Scooter

Ather 450S Electric Scooter: main Highlights

✅स्कूटर की कीमत
✅स्कूटर की लॉन्च डेट
✅बैटरी और रेंज
✅मोटर और उसकी शक्ति
✅फीचर्स और टेक्नोलॉजी
✅ये स्कूटर क्या आपके लायक है
✅क्या आपको ये स्कूटर खरीदना चाहिए
✅ और इस स्कूटर में क्या क्या कमियां है.....।

Ather 450S Electric Scooter : कीमत

Ather 450S Electric Scooter की कीमत राज्य और जिले के हिसाब से अलग अलग हो सकती है लेकिन फिर भी कंपनी के हिसाब से इस स्कूटर की ex showroom कीमत  129999 है। लेकिन अगर स्कूटर ke कुल RTO चार्जेज और टैक्स को मिलाकर बात करें तो स्कूटर 150000 से ज्यादा का पड़ेगा। लेकिन सब्सिडी को मिलाकर स्कूटर की कीमत कुछ कम हो सकती है।

Ather 450S Electric Scooter: Launch Date

अगर  Ather 450S Electric Scooter  की लॉन्च डेट की बात की जाए, तो ये स्कूटर अगस्त 2023 में ही लॉन्च हो चुका है। लेकिन इसका अपडेटेड वर्जन भविष्य में लॉन्च होगा

Ather 450S Electric Scooter: battery And Range

Ather 450S Electric Scooter 2.9 kwh की लिथियम आयन बैटरी दी गई है जो एक बार फुल चार्ज होने पर लगभग 122 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है। और इसके नए वेरिएंट में 3.7 kwh की बैटरी दी गई है। और नए वेरिएंट की है रेंज 161 किलोमीटर तक है। इस स्कूटर को जीरो जीरो से हंड्रेड परसेंट चार्ज होने में 7 से 8 घंटे का समय लगता है। इस स्कूटर को 20 से 80 परसेंट चार्ज होने में भी लगभग 5 घंटे का समय लगता है जो की काफी समय है एमरजैंसी सिचुएशन के लिए बिल्कुल भी ठीक नहीं है।
Ather 450S Electric Scooter
Ather 450S Electric Scooter


Ather 450S Electric: Scooter moter and power

Ather 450S Electric Scooter मैं 5.4 kw परमानेंट मैगनेट सिंक्रोन मोटर दिया गया है जो एक काफी अच्छा मोटर है। इसीलिए यह मोटर 22 nm की टॉर्क प्रोड्यूस करता है।इसी वजह से यह 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में 3.9 सेकंड का ही समय लेता है। एक पावरफुल मोटर है इसलिए यह 1 घंटे में 90 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकता है। और इसकी अधिकतम स्पीड भी 90 किलोमीटर प्रति घंटा है।

Ather 450S Electric: Scooter features and Technology

Ather 450S Electric Scooter मैं टीएफटी टच स्क्रीन डिस्प्ले दी गई हैऔर इसके साथ ही इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी दे गई जिससे आप व्हाट्सएप के मैसेज नॉर्मल मैसेज कॉल्स और लाइव लोकेशन भी शेयर कर सकते हैं
स्कूटर में ड्यूल सीबीएस डिस्क ब्रेक दिए गए हैं जो इमरजेंसी स्टॉप वेदर कंट्रोल जैसे सिचुएशन को सपोर्ट करते हैं। इस स्कूटर में एंटी थेफ्ट जैसे कुछ नए फीचर्स दिए गए हैं जो आज तक किसी भी स्कूटर में देखने को नहीं मिला है। अगर इस स्कूटर के कंफर्ट की बात करें तो इसमें रेयर गियर और हिल हॉल जैसे नए सिस्टम देखने को मिले हैं जैसे पहाड़ों पर चलंत भी आपको वाइब्रेशन कम महसूस होगा।और इस स्कूटर में कुछ आई अपडेट्स भी देखने को मिले हैं जो इस स्कूटर को खुद ही मैनेज कर लेते हैं अगर स्कूटर में कोई भी अपडेट होना होता है तो ai खुद ही इसको अपडेट कर देता है।

क्या Ather 450S Electric Scooter आपके लायक है।

हां अगर आप एक ऐसे व्यक्ति हैं जो मिड रेंज ट्रैवल करते हैं और एक ऐसे स्कूटर की तलाश में हैं इसका खर्च बिल्कुल शून्य हो तो Ather 450S Electric Scooter आपके लिए है इस स्कूटर को कोई भी चला सकता है अगर आप पर्यावरण के बारे में कुछ अच्छी सोच रखते हैं और आप एक बार खरीदने के बाद में अपनी पॉकेट को खाली नहीं करना चाहते तो यह स्कूटर आप खरीद सकते हैं क्योंकि यह एक इलेक्ट्रिक स्कूटर है इससे आपकी पॉकेट पर कोई भी इफेक्ट नहीं पड़ने वाला और यह बजट फ्रेंडली इसलिए भी है क्योंकि इसके रिपेयरिंग और सर्विसेज में कोई ज्यादा खास खर्चा नहीं होता।

 क्या Ather 450S Electric Scooter खरीदना चाहिए

हां इस स्कूटर को खरीदना चाहिए क्योंकि यह एक इलेक्ट्रिक स्कूटर है। जिससे हमारे पर्यावरण के लिए लाभ होता है और हमारे पॉकेट पर भी ज्यादाअसर पड़ता  है। यह स्कूटर इसलिए भी खरीदना चाहिए, क्योंकि इसका मेंटेनेंस चार्ज काफी कम है एक बार खरीदने के बाद इसके सर्विसिंग वगैरा करने की कोई भी झंझट देखने को नहीं मिलता।

Ather 450S Electric Scooter में पाई गईं कुछ कमियां....

इस स्कूटर में वैसे तो बहुत सारी खूबियां हैं जिस कारण हमें खरीदना चाहिए लेकिन इसमें कुछ छोटी-छोटी सी कमियां भी पाई गई हैं उनके बारे में भी हम जान लेते हैं।।
इस स्कूटर का वजन 108 किलो है जो की एक इलेक्ट्रिक स्कूटर की दृष्टि से काफी ज्यादा है इसका कारण इसकी भारी बैटरी हैभारी बैटरी के होने के कारण स्कूटर का भी वजन बढ़ जाता है। दूसरी कमी यह भी है कि यह स्कूटर 7 से 8 घंटे में पूरा चार्ज होता है जो कि अच्छा नहीं है इस स्कूटर को पूरा चार्ज करने के लिए कंपनी को 2 घंटे पर लाना चाहिए। तीसरी कमी यह है कि अभी चार्जिंग स्टेशनका माहौल भारत में नहीं बना है जिससे अगर कहीं भी इसकी बैटरी डाउन हो जाती है तो समस्या सामने आ सकती है।

Ather 450S Electric Scooter: फाइनल ओपिनियन

दोस्तों यह एक इलेक्ट्रिक मिड रेंज स्कूटर है जो एक बार चार्ज होने पर 161 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकता है जो की एक काफी लंबी दूरी है। इस स्कूटर में 3.7 kwh की बैटरी भी दी गई है ऐसे बहुत सारे फीचर्स हैं जो इस स्कूटर को खास बनाते हैं। अगर आप एक ऐसे व्यक्ति हैं जो थोड़ा बहुत ट्रैवल करते हैं जैसे स्कूल जाना शॉप पर जाना अगर आप ऐसे काम करते हैं तो यह स्कूटर आप बिल्कुल खरीद सकते हैं इसका परफॉर्मेंस और फीचर्स इतनी ज्यादा तक रहेंगे कि इसी सेगमेंट के अन्य स्कूटर में देखने के लिए नहीं मिलते
Previous Post Next Post

Contact Form